जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा हरनोड़ा ने एक दिवसीय वितिया जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस वित्तीय साक्षरता शिविर की अध्यक्षता बैंक प्रबंधक राज पाल ने की । शिविर में लोगों को बैंक खाते खोलने आधार कार्ड से लिंक , कैशलेस लेनदेन, हिम पैसा ऐप, डेबिट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लेनदेन तथा बचत के महत्व , पीएमजेजेवाई , पीएमएसबीवाई स्कीम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस शिविर में इलाके की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने वित्तीय साक्षरता का पाठ पढ़ा। उन्होंने कहा कि बैंक से संबधित शिकायतों के निपटारे के लिए बैंकिंग लोकपाल में अपनी शिकायते कैसे दर्ज करे इसकी पूरी जानकारी दी गई। कहा कि ऊँची रिटर्न के लालच में न आकर अपने विवेक को सुरक्षित रखे में । इस मौके पर स्टाफ सदस्य एवं अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।