पंजगाई स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान प्रस्तुतियां प्रस्तुत करते बच्चे
रावमा पाठशाला पंजगाई में मेधावियों को किया सम्मानित
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
शिक्षण संस्थानों के माध्यम से बच्चों का चहुंमुखीविकास सुनिश्चित होता है।यह बात समाजसेवी एवं किक बॉक्सिंग एशोशिएशनइंडिया के उपाध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा ने पंजगाई में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही। खेल के क्षेत्र में बिना किसी सुविधा के स्कूल को बुलंदी तक ले जाने के लिए डीपीई जगदीश को बधाई दी। उन्होनें कहा कि बदलते परिवेश में आज हर स्कूलों में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिएआधारभूत ढांचा उपलब्ध हो रहा है और शिक्षक पूरी लग्न व कर्तव्यनिष्ठा के साथ बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दे रहा है बच्चो को इसका भरपूरफायदा लेना चाहिए ।उन्होंने घोषणा की अगर रावमापा पंजगाई से बोर्ड परीक्षा में बच्चा प्रथम आता है प्रदेश में उसे 5 लाख इनाम देंगे । द्वितीय स्थान अगर लेंगे तो 2 लाख पचास हज़ार और तृतीय अगर आए तो डेढ़ लाख इनाम देंगे । मुख्यातिथि ने स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम गतिविधियों के लिए 1 लाख दिया ! उन्होनें अभिभावकों से आग्रह किया कि वर्तमान समय में नशा एक गंभीरसमस्या बन गई है और बच्चों की दिनचर्या पर नज़र रखी जाए ताकि युवा पीढ़ी को इस लत से बचाया जा सके।मुख्यातिथि द्वारा स्कूल की विभ्न्नि वार्षिक गतिविधियों में विजेता रहेविद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य अश्वनी गुप्ता ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट का विवरण मुख्यातिथि और अभिभावकों के सामने रखा । उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन का प्रयास बच्चों को सिर्फ परीक्षा में पास करवाना नहीं है बल्कि उनका सर्वांगीण विकास है।कहा कि विद्यायल के नाम 28 बीघा भूमि है । जिस तरह यहां से खिलाड़ी निकल रहे हैं उसे देखते हुए यहां स्पोर्ट्स होस्टल की कड़ी आवश्यकता है ।मुख्यातिथि से बतौर किक बॉक्सिंग एशोशिएशन इंडिया के उपाध्यक्ष के नाते सरकार से स्कूल में स्पोर्ट्स होस्टल खुलवाने की बात करे।समारोह में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए । भांगड़ा, नाटी, लोकनृत्य, नाटिका सहित कई प्रस्तुतियां दी गयी । प्रियांशु और उसके दोस्तों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नाटिका प्रस्तुत की । वहीं सूर्यांश और दोस्तों ने आज फट्टे चक लेन दे पर योगा कर उसके लाभों से सबको अवगत करवाया । स्मृति द्वारा नन्हीं सी गुड़िया सुनाए आज अपनी ये कहानी गीत पर दी गयी प्रस्तुति ने सबकी आंखे नम कर दी । मेरा जूता है जापानी, हर कर्म अपना करेंगे और ये मेरा इंडिया, मेरा रंग दे बसंती चोला और मां तुझे सलाम पर दी गयी प्रस्तुति ने बच्चों में देशभक्ति के एहसास को बयां किया । समारोह में मुख्यातिथि द्वारा विद्यालय के सौ उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। दसवीं में मेरिट में रही कक्षा की अनन्या शर्मा, ज्योति, कशिश वर्मा, रंजना कुमारी, साक्षी, शगुन, शिवानी देवी, कक्षा बाहरवीं में अदिति शर्मा, अंजना देवी, रितिका शर्मा, प्रतिभा ठाकुर, स्नेहा शर्मा, अक्षय कुमार, अमन महाजन, आरहत सिमर, अवतार श्मशान, सुरजीत धीमान, विश्व प्रताप, दीक्षा देवी, गुलशन कुमारी, खुशबु भारद्वाज, रशिका चंदेल, स्वास्तिका, गौरव, गौरव वात्सायन, लक्ष्य चंदेल, मोहित गौतम, सौरव शर्मा, अपूर्वा ठाकुर ने मेरिट में अपनी जगह बनाकर सम्मान प्राप्त किया । बारहवीं में विज्ञान विषय में मोहित गौतम प्रथम, दूसरा गौरव वात्सायन, तीसरा स्थान आरहत सिमर ने हासिल किया । कॉमर्स में प्रथम अंजना देवी, दूसरा स्थान भारती शर्मा, तीसरा स्थान रितिका शर्मा ने प्राप्त किया है । कला संकाय में अदिति ने प्रथम, दूसरा प्रिया ठाकुर और तीसरा स्थान मोनिका कुमारी ने प्राप्त किया । ग्यारहवीं कक्षा में विज्ञान संकाय में में साक्षी प्रथम, शालिनी द्वितीय, अजय और दीक्षा तृतीय रहे । कॉमर्स में रितिका प्रथम, सोनिका द्वितीय, नेहा ठाकुर तोसरे स्थान पर रही। कला संकाय में जागृति प्रथम, मोनिका द्वितीय, शिवानी तीसरे स्थान पर रही ।दसवीं कक्षा में साक्षी प्रथम, द्वितीय कशिश, तृतीय अंजना कुमारी रही। 9वीं ए में प्रथम शगुन, शिवानी , हरीओम, 9वीं बी में अतुल प्रथम, राशि गौतम, उदय गौतम ने प्राप्त किया । 8वीं कक्षा में ज्योति ठाकुर प्रथम, द्वितीय रशिक गौतम, तीसरे पर स्नेहा ठाकुर रही। 7वीं कक्षा में रितिका शर्मा प्रथम, अंजली दूसरे और परसँसा तीसरे स्थान पर रही। 6ठी कक्षा में अपराजिता प्रथम, सूरज ठाकुर दूसरे स्थान पर और तमन्ना तीसरे स्थान पर रही। राज्यस्तरीय साइंस इवेंट में कशिश कपूर , रशिक गौतम आदित्य कुमार और शगुन, प्रियांशु गौतम ने राज्यस्तर पर विद्यालय का नाम रौशन किया। जिला स्तर पर अतुल, राशि गौतम ने भाग लिया । खेल क्षेत्र में स्कूल को राष्ट्रीय स्तर की बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए डीपीई जगदीश कुमार को सम्मानित किया गया। बेस्ट बॉय भुवनेश और बेस्ट गर्ल साक्षी रही। बेस्ट हॉउस महादेव हाउस रहा। समारोह में जिला परिषद सावित्री गौतम, अमृत महाजन, जॉनी चौधरी, राजेश धीमान, पूर्व विधायक डॉक्टर बाबू राम गौतम, सीताराम शर्मा, पंचायत प्रधान सुशील शर्मा, उप प्रधान अनुराज, वार्ड मेम्बर सुनील गौतम, प्रधानाचार्या रावमापा बंदला नीरज पॉलिवाल, पवन चंदेल, एसएमसी प्रधान छोटा राम, राजेश चंदेल, वनीता शर्मा, डीपीई जगदीश, सुरेश ठाकुर, सुरेंद्र शर्मा, जगरनाथ , किशोरी लाल गौतम, सुरेंद्र पटियाल, डीआर शर्मा, बीडी शर्मा, सीआर वर्मा, कांशी राम शर्मा , ख्याली राम ठाकुर नरोत्तमदत्त शास्त्री सहित अभिभावक मौजूद रहे।