जनवक्ता ब्यूरो शिमला
हिमाचल प्रदेश सचिवालय खेल नियंत्रण बोर्ड 6 जनवरी, 2019 को प्रातः 9.00 बजे लगभग 6 किलोमीटर मैराथॉन का आयोजन कर रहा है। मुख्य सचिव बी. के. अग्रवाल सचिवालय परिसर से मैराथॉन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
हिमाचल प्रदेश सचिवालय खेल नियंत्रण बोर्ड के महासचिव राजेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मैराथॉन के समापान समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
उन्होंने कहा कि मैराथान हि.प्र. सचिवालय परिसर-पोर्टमोर स्कूल-शिमला क्लब-लिफ्ट-पुलिस नियंत्रण कक्ष से होकर शुरूआती स्थल पर समाप्त होगी। मैराथॉन का विषय ‘नशीले पदार्थों के दुरूपयोग’ के अलावा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को प्रोत्साहित करने पर आधारित है।