जनवक्ता ब्यूरो शिमला
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल की स्थापना के बाद 30 सितम्बर, 2018 तक ट्रिब्यूनल के समक्ष कुल 31144 मूल आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 20683 का अन्तिम निपटारा किया जा चुका है।
ट्रिब्यूनल के एक प्रवक्ता ने कहा कि उपरोक्त आवेदनों के अतिरिक्त इस अवधि के दौरान 726 अवमानना याचिकाओं, 32 समीक्षा याचिकाओं, 107 निष्पादन याचिकाएं और 8471 विविध याचिकाओं का निपटारा भी किया गया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय से 6481 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 1600 मामलों का निपटारा किया गया है।
उन्होंने कहा कि 18 अपै्रल, 2017 तथा 14 अपै्रल, 2018 को दो सदस्यों (प्रशासन) द्वारा कार्यालय छोड़ने के बाद हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में वर्तमान में माननीय अध्यक्ष बैंच और एक माननीय न्यायिक सदस्य बैंच कार्य कर रहे हैं।