जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र से मेरिट लिस्ट में आने वाले मेधावी छात्र छात्राओं के लिए सांसद भारत दर्शन कार्यक्रम की घोषणा की थी।इस भारत दर्शन कार्यक्रम में छात्रों को हवाई यात्रा के ज़रिए देश के विभिन्न हिस्सों को दिखाए जाने का प्रावधान था।इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में हाल ही में 40 छात्राओं का दल बंगलुरु और पुणे की यात्रा से वापस लौटा है।अब 5 तारीख़ से शुरू होने वाले दूसरे चरण के लिए सांसद कार्यालय से 40 मेधावियों में से पहले 10 छात्रों की सूची जारी कर दी गई है।सांसद भारत दर्शन कार्यक्रम की पहली लिस्ट में 10 वीं कक्षा में टॉप करने वाले हमीरपुर से उदय पठानिया,सुजानपुर से ओजस शर्मा,सक्षम,अभिषेक शर्मा,घुमारवीं से रिदिल शर्मा,देवांश भोरंज से अभिषेक ठाकुर,चिंतपुरनी से हर्ष ठाकुर और 12 वीं कक्षा में टॉप करने वाले ऊना से अक्षित कपिला और चिंतपपुरनी से मोहम्मद रमीज़ राजा के नाम शामिल हैं।सांसद कार्यालय से हर दिन जारी होने वाली लिस्ट में 10 छात्रों के नाम की घोषणा होगी।बाक़ी के बचे बच्चों के नाम सांसद कार्यालय से जारी होने वाली अगली लिस्ट में आयेंगे।