• Wed. Dec 18th, 2024

अब 6 जनवरी से ही होगा ग्रीष्मकालीन क्षेत्र के स्कूलों में अवकाश

Byjanadmin

Jan 2, 2019

हिमाचल सरकार ने यू टर्न लेते हुए अपना ही फैसला कुछ ही घंटों में बदला

बुधवार सुबह जारी की गई अधिसूचना को किया रद्द

जनवक्ता ब्यूरो शिमला
हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन क्षेत्रों में स्कूलों की छुट्टियां अब पहले की तरह ही 6 जनवरी से होंगी आज सुबह जारी की गई अधिसूचना को रद्द करते हुए हिमाचल सरकार ने इस मामले में यू टर्न लिया है अब हिमाचल सरकार ने
ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में विंटर ब्रेक की जगह स्प्रिंग ब्रेक के फैसले को अगले शिक्षण सत्र से लागू करने का फैसला किया है। नई अधिसूचना के अनुसार, मौजूदा शिक्षण सत्र में 6 जनवरी से होने वाली विंटर ब्रेक की छुट्टियां बरकरार रहेंगी। स्प्रिंग ब्रेक का नया शेड्यूल साल 2019-20 के शिक्षण सत्र से लागू होगा।
उच्च शिक्षा विभाग की नई अधिसूचना के अनुसार अब अगले शिक्षण सत्र से एक से 10 अप्रैल तक छुट्टियां मिलेंगी। इससे पहले बुधवार दोपहर शिक्षा विभाग ने 6 जनवरी से होने वाली छुट्टियों को रद्द कर उन्हें अप्रैल में देने की घोषणा की थी। लेकिन बाद में विभाग ने पुरानी अधिसूचना को हटाकर नई अधिसूचना में कहा कि 2019 में जनवरी की छुट्टियां बरकरार रहेंगी, लेकिन नए शिक्षण सत्र से छुट्टियां जनवरी के बजाय अप्रैल में मिलेंगी।
नई अधिसूचना के अनुसार सभी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में ये शेड्यूल जारी होगा। जबकि कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, पांगी, भरमौर और चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्रों में ये शेड्यूल लागू नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *