हिमाचल सरकार ने यू टर्न लेते हुए अपना ही फैसला कुछ ही घंटों में बदला
बुधवार सुबह जारी की गई अधिसूचना को किया रद्द
जनवक्ता ब्यूरो शिमला
हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन क्षेत्रों में स्कूलों की छुट्टियां अब पहले की तरह ही 6 जनवरी से होंगी आज सुबह जारी की गई अधिसूचना को रद्द करते हुए हिमाचल सरकार ने इस मामले में यू टर्न लिया है अब हिमाचल सरकार ने
ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में विंटर ब्रेक की जगह स्प्रिंग ब्रेक के फैसले को अगले शिक्षण सत्र से लागू करने का फैसला किया है। नई अधिसूचना के अनुसार, मौजूदा शिक्षण सत्र में 6 जनवरी से होने वाली विंटर ब्रेक की छुट्टियां बरकरार रहेंगी। स्प्रिंग ब्रेक का नया शेड्यूल साल 2019-20 के शिक्षण सत्र से लागू होगा।
उच्च शिक्षा विभाग की नई अधिसूचना के अनुसार अब अगले शिक्षण सत्र से एक से 10 अप्रैल तक छुट्टियां मिलेंगी। इससे पहले बुधवार दोपहर शिक्षा विभाग ने 6 जनवरी से होने वाली छुट्टियों को रद्द कर उन्हें अप्रैल में देने की घोषणा की थी। लेकिन बाद में विभाग ने पुरानी अधिसूचना को हटाकर नई अधिसूचना में कहा कि 2019 में जनवरी की छुट्टियां बरकरार रहेंगी, लेकिन नए शिक्षण सत्र से छुट्टियां जनवरी के बजाय अप्रैल में मिलेंगी।
नई अधिसूचना के अनुसार सभी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में ये शेड्यूल जारी होगा। जबकि कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, पांगी, भरमौर और चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्रों में ये शेड्यूल लागू नहीं होगा।