जीते गए रुपयों के साथ अरविंद पटेल
विंटर कार्निवाल मनाली में हुआ यह चमत्कार
जनवक्ता ब्यूरो मनाली
विंटर कार्निवाल की धूम हिमाचल ही नहीं अब तो देश-विदेश में भी रहती है और इस उत्सव में जहां संस्कृति के दर्शन होते हैं वहीं पर विभिन्न प्रकार की खेलों का आयोजन भी होता है। ऐसी ही एक दिमागी खेल तंबोला है जिसका आयोजन मनाली में हर बार किया जाता है । हालांकि इस तंबोला गेम की टिकट ₹2000 की होती है लेकिन फुल हाउस पूरा करने में पहले कौन बाजी मारता है यह देखने की बात है। इस बार भी तंबोला आरंभ हुआ और बनारस के रहने वाले रसोइए अरविंद पटेल ने अपने दिमाग का प्रदर्शन करते हुए पहले ही दिन तंबोला में ₹ एक लाख जीत लिए। पटेल बनारस का रहने वाला है लेकिन माल रोड मनाली के गोजी रेस्टोरेंट में रसोइए की नौकरी करता है।