• Thu. Dec 19th, 2024

कांग्रेसी नेती रणधीर फोबिया से ग्रस्त : भाजपा

Byjanadmin

Jan 3, 2019


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
कांग्रेसी नेती रणधीर फोबिया से ग्रस्त हैं। यह बात बयान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दौलत राम ठाकुर व आशुतोष शर्मा, जिला महामन्त्री राम कुमार शर्मा और मण्डलाध्यक्ष कैप्टन चौधरी राम ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि नयनादेवी विधान सभा क्षेत्र से सम्बन्धित कांग्रेसी नेता रामलाल ठाकुर और उनका बेटा विकास ठाकुर रणधीर फोबिया से ग्रस्त हैं । यही कारण है कि विभिन्न स्कूलों में हो रहे शर्मा के सफल कार्यक्रमों से बौखला गए हैं इसी लिए कभी काले झण्डे दिखलाने व कभी घेराव की बात कर रहे हैं। स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का चयन करना और बुलाना स्कूल प्रबन्धन समिति का विशेषाधिकार होता है । उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हैं इसलिए रणधीर शर्मा , जो न केवल दो बार इस विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे हैं बल्कि अपने समय के मेधावी छात्र भी रहे को स्कूल के कार्यक्रमों में बुलाना कौन सी बुरी बात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता बताएं कि विकास ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुईं सुरहाड में और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठषाला बैहल में वर्ष 2013-14 शिक्षा सत्र में किस हैसियत से गए थे। इसलिए कांग्रेसी नेताओं को ब्यान देने से पहले अपने गिरेबान में झॉकना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी इस प्रकार के कांग्रेसी नेताओं के ब्यान की कडी निन्दा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *