• Sat. Nov 23rd, 2024

प्री बोर्ड की परीक्षा में प्रथम रहने वाली छात्राओं को 10-10 हजार रूपए की राशि देकर किया जाएगा सम्मानित : विवेक भाटिया

Byjanadmin

Jan 3, 2019

परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरों की होगी विशेष नजर

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
प्री-बोर्ड की परीक्षाओं में 10वीं व जमा दो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशासन द्वारा 10-10 हजार रूपए की नकद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त विवेक भाटिया ने दी। उन्होंने बताया कि जिला में आयोजित किए जाने वाली प्री बोर्ड की परीक्षाओं में 10वीं व 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहने वाली छात्राओं को 10-10 हजार रूपए की पुरस्कार राशि प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में शिक्षा के स्तर में बढौतरी लाने के लिए प्रशासन द्वारा निरन्तर विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं ताकि शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ शतप्रतिशत परिणाम हासिल किया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्री बोर्ड की परीक्षाओं को संचालित करने के लिए पूर्ण पारदर्शिता व चैकसी बरती जाएगी ताकि नकल की संभावनाएं पूर्ण रूप से शून्य की जा सकें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया जा रहा है तथा जिन परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे सही नहीं है या उपलब्ध नहीं होंगे उन केन्द्रों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी ताकि हर स्तर पर नकल करने पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्री बोर्ड की परीक्षाओं के आयोजन से जहां विद्यार्थियों में जहां बोर्ड की परीक्षा का दबाव व भय दूर हो जाता है वहीं उनका आत्म विश्वास व मनोबल भी बढ़ता है। उन्होंने अध्यापकों के साथ-साथ अविभावकों से भी आग्रह किया है कि वे प्री बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करें तथा उन्हें पूरा सहयोग प्रदान करें ताकि जिला के अधिक से अधिक बच्चे प्रदेश की मेरिट सूची में अपना स्थान बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *