8 व 9 जनवरी को प्रस्तावित आंदोलन में बढ चढ़कर भाग लें सभी आपरेटर, : विजय शर्मा
एक्ट के कड़े प्रावधानों को समाप्त करने की मांग
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
अखिल भारतीय सड़क परिवहन वर्करर्ज फैडरेशन के राष्ट्रीय व्यापी आहवान पर सभी ट्रक आपरेटर, बस आपेटर, टैक्सी व रिक्शा चालक केंद्र सरकार के संशोधित मोटर व्हीकलस एक्ट 2016 के कड़े प्रावधानों के खिलाफ 8 व 9 जनवरी को हड़ताल पर जाएंगे। यहां पर वीरवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए फैडरेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष लेख राम वर्मा, उपाध्यक्ष राजपाल ठाकुर व नीलम चंदेल, अमर सिंह चौधरी व बागा एक्सर्विस मैन युनियन के प्रधान जोगेंद्र सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि संशोधित मोटर व्हीकलस एक्ट 2016 में किए गए कड़े प्रावधान आपरेटरों एवं चालकों के हितों के खिलाफ है। उन्होंने सरकार से इस संशोधित मोटर व्हीकलस एक्ट 2016 में किए गए कड़े प्रावधानों को वापिस लेने तथा इस अधिनियम में केवल उचित प्रावधानों को ही रखे जाने की मांग की है । उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार इस संशोधित अधिनियम की आड़ में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लाभ पहुंचाना चाहती है। उन्होंने सरकार से थ्रर्ड पार्टी बीमा की प्रीमियत राशि को कम करने, 29 दिसंबर 2016 की अधिसूचना के तहत शुल्कों में की गई बृद्धि को वापिस लेने की भी मांग की है। उन्होंने एसीसी व बीडीटीएस प्रबंधन से भाडे के रेट के मुददे पर उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले को लागू करने और ट्रक आपरेटरों को सरकार द्वारा बढ़ाए गए 12 टन भार के हिसाब से किराया भाडा देने की मांग की है, ताकि उनके हितों की रक्षा हो सके। उन्होंने इससे जुड़े अन्य मुददों पर भी चर्चा की। इन परिवहन नेताओं ने किराए भाड़े के मुददे पर बीडीटीएस प्रबंधन से कहा कि इस मुददे पर तमाम आपरेटर एकजुट हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से बिलासपुर में आरटीओ के रिक्त पद भरने की मांग की है, क्योंकि आरटीओं के पद के रिक्त होने के कारण आपरेटरों को भारी परेशनियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार एवं परिवहन विभाग के आला अधिकारियों से आपरेटरों के हित में सीमेंट कारखानों के समीप बरमाणा व बागा में ही ट्रकों की पासिंग करवाने की मांग की है।