जनवक्ता ब्यूरो शिमला
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज राजभवन शिमला से जिला रेडक्रॉस शाखा शिमला के लिए गर्म कपड़ों और कंबलों से भरे वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन कंबलों और गर्म वस्त्रों को जिला प्रशासन के माध्यम से श्रमिक बस्तियों और गरीब लोगों को सर्दी के मौसम में ठंड से बचाव के लिए वितरित किया जाएगा।
इस मौके पर, राज्यपाल ने निर्देश दिए कि वस्त्रों को शीघ्र जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाए। वस्त्रों की यह खेप प्रसिद्ध समाज सेवी एवं हरियाणा युवा शांति सेना के अध्यक्ष चौधरी संपूर्ण सिंह के माध्यम से विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों द्वारा भेजी गई है।
शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
राज्यपाल ने इससे पूर्व भी कुल्लू रेडक्रॉस शाखा को गर्म कपड़ों और कंबलों की खेप भेजी थी ताकि गरीब व जरूरतमंद लोगों का इस मौसम की ठंड से बचाव हो।