राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय बिलासपुर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि बिलासपुर के उपायुक्त विवेक भाटिया थे । समारोह के आरंभ में स्कूली शिक्षकों व छात्रों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल एक ऐसा परिवार होता है जहां पर नन्हा बच्चा अपनी भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए बहुत कुछ सीखता है। यहां पर गुरू की भूमिका काफी अहम रहती है। उन्होंने कहा कि ये ही कारण है कि स्कूल का वातावरण स्वच्छ होने के साथ साथ पढ़ाई के लिए अनुकूल होना चाहिए। उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति को बधाई दी कि वह इसी तरह बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करते रहे। इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव भारद्वाज ने स्कूल रिपोर्ट पढ़ी और उपायुक्त को टोपी व शाल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने मेधावी छात्राओं द्वारा की गई उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा समारोह में छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों से उपस्थित अभिभावकों का खूब मन मोहा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का सरस्वती वंदना से आगाज किया। इसके बाद छात्राओं ने पहाड़ी व फिल्मी गीतों पर खूब डांस किया। मनमोहक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की उपायुक्त ने भूरी-भूरी प्रशंसा की इस कार्यक्रम मंि वरिष्ठ समाज सेवी ओम प्रकाश गर्ग भी उपस्थित रहे । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से उपायुक्त ने मेधावी छात्राओं को भी सम्मानित किया।