जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
जिला रोटरी क्लब द्वारा शुक्रवार को बैरी दसगांव प्राथमिक पाठशाला में वार्षिक वितरण समारोह के अवसर पर 50 विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे गए। जिला रोटरी क्लब के प्रधान हरिओम सरीन ने बताया कि उनके क्लब के मुखिया मकसद है गरीब बच्चो की मदद करना वही पर सरकारी पाठशालाओं में भी वह हर वर्ष बच्चो को बर्दी से लेकर पढ़ाई लिखाई से सबंधित किताबे या अन्य आवश्यक चीजे है दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस क्लब में शामिल जो भी सदस्य है वह अपनी निजी कोष से धन देकर गरीब व असहाय लोगो की भी मदद करते है। गरीब परिवार से सबंधित लड़कियों के विवाह में भी मदद करते आये है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव टी सी सैनी,डॉक्टर टी डी टण्डन,चैयरमेन वासुदेव शर्मा,सहसचिव जितेंद कपिल,सुरेंद्र कपिल,रोटेरियन पवन लुवा,इंजीनियर भूपेंद्र टाडू व स्कूल प्रबंधन उपस्थित था।