जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रणाली में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने तथा भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। यह जानकारी एडीएम श्रवण मांटा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के लिए किए जाने वाले प्रबंधों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें। इसके अतिरिक्त नाटक, सोलो सांग, ड्रामा, और भाषण इत्यादि गतिविधियां भी आयोजित की जाएगीं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों व स्कूल के बच्चों के बीच क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें भारतीय लोकतंत्र पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता दिवस पर नए पंजीकृत मतदाताओं को पहचान पत्र भी दिए जाएगें। इस अवसर पर निर्वाचन तहसीलदार वीना कुमारी, नायब तहसीलदार राजेश कुमार के अतिरिक्त विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।