• Tue. Nov 26th, 2024

राफेल घोटाले को लेकर जेपीसी का तुरंत गठन किया जाए: विवेक कुमार

Byjanadmin

Jan 4, 2019

एसडीएम झंडूता के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर के झंडूत्ता में शुक्रवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विवेक कुमार के नूतृत्व में एसडीएम झंडूता के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को देश में बहुचर्चित राफेल घोटाले को लेकर जेपीसी के गठन की मांग बारे ज्ञापन सौंपा गया। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए विवेक ने बताया कि पिछले काफी समय से पूरे देश के अंदर राफेल लड़ाकू विमान खरीद को लेकर वर्तमान मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे है और मोदी सरकार सदन के अंदर इस मुद्दे पर चर्चा के लिए भी तयार नहीं है,जिससे कि इस मद्दे पर और भी संशय बड़ रहा है।यह मुद्दा हिंदुस्तान की सुरक्षा और प्रत्येक भारतीय की भावनाओं से जुड़ा हुआ मुद्दा है। उन्होंने कहा कि एक सार्थक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए कई बार कांग्रेस पार्टी ने सदन के अंदर चर्चा के लिए सरकार से आग्रह किया लेकिन सरकार ने हमेशा ही चर्चा से भाग कर हिंदुस्तान की जनता का अपमान किया। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई है कि इस गंभीर विषय में तुरंत हस्तक्षेप करते हुए सयुंक्त संसदीय समिति के गठन के लिए वर्तमान सरकार को निर्देश जारी करें जिससे कि पूरे देश के सामने सच्चाई सामने आ सके। इस अवसर पर लोकसभा महासचिव व सह प्रभारी रजनीश मेहता व युवा कांग्रेस अध्यक्ष झंडुत्ता सुरेश नेगी युवा कांग्रेस शहरी तलाई अध्यक्ष संदीप शर्मा श्याम सिंह परमार, कुलदीप चंदेल, लोकसभा महासचिव रमेश चंदेल,राजाभुट्टो संजय कालिया जी यशपाल चंदेल जी लोकसभा महासचिव अब्दुल खालिक,छैन्प् केंपस अध्यक्ष शिवम शर्मा प्रदेश महासचिव एनएसयूआई अरविंद कालिया युवा कांग्रेस महासचिव राजकुमार ,सोनू ,गोल्डी ,अजय ,अभिषेक ,ओमकार चौधरी ,सचिन,पंकज सोनी, विकास शर्मा, अशीष शर्मा, गोपाल शर्मा, अशीष ठाकुर, राज कुमार, अजय कुमार, सौरभ कुमार, सन्नी कुमार, मोहित बन्याल, अशीष कुमार, मनोज कुमार, रविन्दर कुमार, हैप्पी कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *