जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
सांसद स्टार खेल महाकुंभ श्री नयना देवी जी के संयोजक सुनील शर्मा ने अपने ब्यान में कहा कि खेल कुंभ के दूसरे चरण में वॉलीबॉल और क्रिकेट के मैचों का आयोजन शुरू किया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि बॉलीबॉल के मैच री पंचायत के राजकीय हाई स्कूल गरा में 9 जनवरी को शुरू किए जा रहे है जिनका उद्धघाटन भाजपा प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा करेंगे तथा 10 जनवरी को बस्सी में क्रिकेट का शुभारंभ भी कर दिया जाएगा। सुनील शर्मा ने कहा कि इन खेलों की दृष्टि से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।सभी टीमों ने अपने अभ्यास जोरों से शुरु कर दिए है। टीम के सभी खिलाड़ियों को आधार नम्बर के साथ खेल कुम्भ की तरफ से टी शर्ट दी जाएगी इसके साथ ही टीम के मैन ऑफ द स्टार को विशेष रूप से एक और गिफ्ट भेंट की जाएगी। क्वाटर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल खेलने वाली टीमों को 2100- 3100 तथा 5100 रुपये के नगद ईनाम दिए जाएंगे। सुनील ने कहा कि हमारे लोकप्रिय सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा गाँव की प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस खेल महाकुम्भ की शुरुआत बहुत ही सराहनीय कदम है इसके अलावा भी अनुराग ठाकुर ने अपने सांसदीय क्षेत्र में कई प्रकार की योजनाएं आरम्भ की है जिसका लाभ आम जनता के बीच सही तरीके से पहुंच रहा है।