वर्ष 2011 में हाउसिंग बोर्ड ने निकाली थी स्कीम
लोग उग्र हुए और दी कोर्ट में जाने की धमकी
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक की हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय काउंसिल के सदस्य, प्रदेश प्रवक्ता. हि०प्र० सैनिक कल्याण समिति अध्याक्ष सेवानिवृत कैप्टन बालक राम शर्मा ने बिलासपुर से जारी बयान में कहा कि 2011 में हाउसिंग बोर्ड ने एक स्कीम निकाली जिसमें कहा गया कि पांच हजार रूप्ये जमा करवाओं और बाद में लाटरी निकाल कर बिलासपुर में प्लाट दिए जाएगे। लेकिन सात साल बीत जाने के बाद आज तक यह पता नहीं चल पाया है कि प्लाट निकाले भी गए या नहीं। इसके अलावा एक बार रसीद काट लेने के बाद किसी ने भी पैसे देने वालों से कोई संपर्क नहीं किया। यह पांच हजार रूपये एडवांस बुकिग के लिए गए थे। उस समय कहा गया था कि बिलासपुर में कालौनी बनाई जाएगी। जो इसकी बुकिंग में 5000 रूपये की एडवांस बुकिंग करवाएगा उन्हें ही ये प्लाट का फायदा मिलेगा । शर्मा ने कहा कि उस समय काफी लोंगों ने अप्लाई किया सब ने रसीदें कटवा ली । आज तक इस बारे में कोई भी सूचना न मिलने पर अब लोग कहने लगे हं कि कहीं यह हेराफेरी तो नहीं है क्योंकि रसीद कटवाने वालों की संख्या कई हजार में भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि कई लोंगों ने उनसे शिकायत के रूप में कहा कि ना तो दोबारा बात की न ही कुछ बताया गया ना कोई को रिप्लाई दी गई । शर्मा ने कहा कि अब सभी ने निर्णय लिया है कि एक साथ इकठ्ठे होकर एक दूसरे को सहायता करके इस गोरखधंधे का खुलासा करेंगें पर्दाफाश करेंगे। अगर फिर भी कुछ नहीं हुआ तो कोर्ट जाएंगे। उन्होंने सभी से एक साथ आगे आने की अपील भी की है। उन्होंने बताया कि 2013 तक कहा जाता रहा कि बामटा में बध्यात में जमीन ले रहे हैं जहां पर प्लाट दिए जाएंगे लेकिन आज तक न प्लॉट मिले न कोई जमींन और न ही पैसे के बारे बताया गया। उन्होंने कहा कि एक बार अर्बन विभाग से अपील की जा रही है कि ब्याज के साथ पैसा वापिस किया जाए या फिर बताया जाए कि कहां पर प्लाट दिए जा रहे हैं अन्यथा मामला कोर्ट में जाएगा और लोग अपना पैसा ब्याज और खर्चे के साथ लेंगे ।