• Tue. Nov 26th, 2024

अवैध निर्माणों व मनमर्जी से रास्ते निकालने वाले नपेंगे

Byjanadmin

Jan 8, 2019

हाउसिंग बोर्ड फेस थ्री का जल्द दौरा करेंगे जिलाधीश सोलन

जनवक्ता ब्यूरो, बद्दी
हाउसिंग बोर्ड फेस दो व फेस तीन में अवैध निर्माण, अवैध बोरवैल तथा रिहायशी प्लाट का गलत इस्तेमाल कर बनाई जा रही सडकों का निरिक्षण करने के लिए उपायुक्त विनोद कुमार बहुत जल्द बद्दी का दौरा करेंगे। गौरतलब है कि हाउसिंग बोर्ड में ज्यादातर लोगों ने किराये के लालच में अवैध तरीके से चार मंजिलों का निर्माण कर रखा है तथा जरूरी सैटबैक भी नहीं छोडा गया है। यही नहीं अनेकों घरों में अवैध रूप से बोरवैल किये गये हैं जिससे गर्मियों के दिनों में पानी की भारी कमी हो जाती है। जबकि यहां पर हिमुडा द्वारा पानी की सप्लाई की जाती है तथा वोरवैल करना कानून अपराध है। इसी सिलसिले में फेस थ्री सोसाईटी के सदस्यों ने कडा एतराज जताते हुए दून के विधायक परमजीत सिंह के समक्ष समस्या को रखा था। रविवार को हुए जनमंच कार्यक्रम में विधायक परमजीत सिंह ने उपायुक्त सोलन विनोद कुमार को इस समस्या से अवगत करवाया । उन्होने अमरावती की तरफ फेस 3 की मेन सडक़ से जाने वाली रोड के ऊपर चलने वाले ट्रक ट्राले और इंडस्ट्री की बसों के कारण आ रही समस्यों से हो रही परेशानी के बारे में अवगत करवाया। कि कैसे रिहायशी कालोनी में उनका जीना मुश्किल हो गया है। इसके इलावा बसंती बाग के पीछे जो बसाई जा रही प्राईवेट कालोनी ने जो धक्केशाही से हाउसिंग बोर्ड का प्लॉट लेकर बिना किसी परमिशन से प्लांट का कमर्शियल उपयोग कर रखा है विधायक परमजीत के कहने पर जिलाधीश महोदय शीघ्र ही फेस 3 हाउसिंग बोर्ड का दौरा करेंगे और लोगों की मुश्किलों को देखेंगे तथा जल्दी इसको हल करने की कोशिश करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *