जनवक्ता ब्यूरो, बद्दी
औद्येगिक क्षेत्र बरोटीवाला के सतिवाला कन्हैया गौशाला में चल रही श्रीमदगवद कथा में श्री कृष्ण जन्म और कृष्ण विवाह की कथा में कथावाचक शैलजी महाराज ने कहा की हमारी भारतीय संस्कृति विश्व मे श्रेष्ठ संस्कृति है । अत: हमें इस पर गर्व होना चाहिए। गीता का ज्ञान हमें नई दिशा प्रदान करता है अत: हमें गीता के उपदेशों को जीवन मे अपनाना चाहिए। कृष्ण जन्म और फिर कृष्ण विवाह के अवसर पर प्रस्तुत भजनों ने स्रोताओं को झुमनें पर मजबूर कर दिया महिलाओं ने कृष्ण विवाह पर कृष्ण राधा संग नृत्य कर सभी का मनमोह लिया। 7 दिन हो रहे इस भगवदकथा समारोह में आज कन्हैया गौधाम के अध्यक्ष संजय बंसल, मोहन सिंह ठाकुर सुरेश तंवर ,हरविंदर धीमान, मेहरचंद चौधरी, केशव चौधरी, शुशील गुप्ता, विवेक गुप्ता, विकास सिंगला, विशाल सिंगला, अंशुल गुप्ता सहित काफी लोग उपस्थित रहे।