जनमंच कार्यक्रम की सफलता देख कर बौखला गए हैं विधायक रामलाल ठाकुर
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता और नयनादेवी के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने रामलाल ठाकुर पर पलटवार किया है और कहा है कि जनमंच कार्यक्रम की सफलता देख कर विधायक बौखला गए हैं और बाखलाहट में अनाप-शनाप ब्यानबाजी कर रहे हैं। उन्होने कहा कि जनमंच कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश सरकार का अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जिसके माध्यम वे आम जनता के काम उनके घर द्वार में हो रहे हैं। अधिकारी व कर्मचारी प्री-जनमंच के दौरान गॉव-गॉव में जाते हैं और जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करते हैं। अधिक से अधिक समस्याओं का समाधान तो जनमंच के कार्यक्रम तक हो चुका होता है। शेष कार्यों को मंत्रीगण समय बद्ध पूरा करने के आदेश करते हैं। शर्मा ने कहा कि इस एक साल में प्रदेश भर से जनमंच कार्यक्रमों के दौरान 25000 से अधिक समस्याऐं ध्यान में आई और 20 हजार से ज्यादा का निपटारा भी करवा दिया गया जो बहुत बडी उपलब्धी है। उन्होने कहा कि नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में एक साल में तीसरा जनमंच आयोजित किया गया। यह जनमंच 6 जनवरी को आयोजित किया गया । इस जनमंच में 103 मामले प्रकाश में आए और 58 का हल मौके पर ही कर दिया गया शेष मामलों पर 15 दिन के अन्दर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। साथ ही इस जनमंच में बेटी है अनमोल योजना के अर्न्तगत 95 बालिकाआों की एफडीआर बनाई गई तथा वृद्धावस्था अपंगता, विधवा पैन्शन के कुल 1053 लाभार्थी चिन्हित किए गए और उनके पैन्शन प्रकरण पूरे किये गए। 1787 जनधन खाते तथा 238 किसान क्रेैडिट कार्ड के प्रकरण बनाए गए। 137 महिलाओं को गृहणी योजना में मुफत गैस कनेक्शन बांटे गए। इस कार्यक्रम की सफलता से घबरा कर श्री नयनादेवी जी क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री जो कार्यक्रम में उपस्थित भी रहे इस कड़ाके की ठण्ड और खराब मौसम के चलते उमडी भीड के सफल आयोजन से घबरा कर आलोचना कर रहे हैं जिसका कोई औचित्य नही बनता। जनमंच एक जनहित सरकारी कार्यक्रम है जिसके लिए जनता के लिए सरकार खर्च करती है परन्तुु वर्तमान विधायक को ये फिजूल खर्ची लगती है।