• Mon. Nov 25th, 2024

हिमाचल प्रदेश आयुर्वेदिक एंड यूनानी चिकित्सा पद्धति बोर्ड के डिजिटलकरण का उद्घाटन

Byjanadmin

Jan 8, 2019

मुख्यमंत्री किया ने वेबसाइट का शुभारम्भ

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां hpayushboard.org वेबसाइट को लॉंच करके हिमाचल प्रदेश आयुर्वेदिक एंड यूनानी चिकित्सा पद्धति बोर्ड के डिजिटलकरण का उद्घाटन किया। इस वेबसाइट को सरस्वती डॉट कॉम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को सुविधा होगी क्योंकि अब वे ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे, जिससे उनका समय और धन की बचत होगी अन्यथा उन्हें अपने पंजीकरण और नवीनीकरण के लिए कार्यालय में जाना पड़ता था।जय राम ठाकुर ने कहा कि इससे हिमाचल प्रदेश आयुर्वेदिक एंड यूनानी चिकित्सा प्रणाली बोर्ड के कामकाज में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी, क्योंकि इस प्रणाली के कम से कम दुष्प्रभाव होंगे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार, निदेशक आयुर्वेद संजीव भटनागर, संयुक्त निदेशक डॉ. राखी सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. के.के. शर्मा, महासचिव राज्य आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर्ज एसोसिएशन डॉ. अश्विन शर्मा, डॉ. रवि धीमान, डॉ. तेजस्वी आज़ाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। महानिदेशक केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग प्रभाकर सिंह ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि विभाग सुनिश्चित करेगा कि राज्य में निर्माणाधीन परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के साथ-साथ कार्य की गुणवत्ता को भी सुनिश्चित बनाया जाए।अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी तथा केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *