• Mon. Nov 25th, 2024

ग्राम पंचायत कोसरियां में अनु0जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 के बारे में किया गया जागरूक

Byjanadmin

Jan 8, 2019

प्रधान ग्राम पंचायत कोसरियां विजय कुमार ने की शिविर की अध्यक्षता

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
उप मण्डल झंडूता में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत तहसील कल्याण अधिकारी झंडूता के सौजन्य से नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 एवं अनु0जाति/जनजाति अत्याचार योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहंुचाने व योजनाओं का लाभ पिछडे/दूर दराज क्षेत्र के लोगों को मिले इसी उद्ेश्य से जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कोसरियां के प्रांगण में किया गया। शिविर की अध्यक्षता प्रधान ग्राम पंचायत कोसरियां विजय कुमार ने की। तहसील कल्याण अधिकारी झंडूता अर्जुन शर्मा ने शिविर में विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की तथा पंचायत प्रतिनिधियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि विभागीय योजनाओं के अंतर्गत पात्र लोगों का चयन कर योजनाओं का लाभ मिले तथा कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे। इस अवसर पर अधिवक्ता उप मण्डलीय परिसर झंडूता ने भारतीय संविधान में निहित नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1995 एवं अनु0जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 में नागरिकों के अधिकार उनके संरक्षण/प्रावधान बारे विस्तृत जानकारी दी। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने उक्त अधिनियम के अंतर्गत कानून में प्रावधान बारे में जानकारी उपस्थित समूह को दी। प्रधान ग्राम पंचायत कोसरियां ने इस अवसर पर समस्त पंचायत वासियों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा गरीब लोगों के कल्याणार्थ चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ स्वयं भी प्राप्त करें तथा अन्य लोगों को भी योजनाओं बारे अवगत करवाएं। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य वीना चन्देल, पुलिस विभाग व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *