• Mon. Nov 25th, 2024

एकल विद्यालय के शिक्षको का मार्कंडेय में प्रशिक्षण शिविर शुरू

Byjanadmin

Jan 9, 2019

जिला भर से 180 अध्यापको का चयन

90 – 90 शिक्षको को दिया जा रहा प्रशिक्षण

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
एकल अभियान के अंतर्गत जिला भर में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा एकल विद्यालय खोले जा रहे है जिसके लिए जिला भर से 180 अध्यापको का चयन किया जा चुका है । एकल विद्यालय के जिला संयोजक राज ठाकुर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन चयनित शिक्षको का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मार्कंडेय में शुरू हो गया है । इस प्रशिक्षण शिविर के शुभारम्भ पर राजेन्द्र ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। ठाकुर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर को दो भागो में बाँटा गया है जिसमे 90 – 90 शिक्षको को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस कड़ी में पहला प्रशिक्षण शिविर 9 जनवरी से शुरू हो गया है जिसका समापन 11 जनवरी को हो जायेगा जिसके बाद 11 जनवरी से दुसरा प्रशिक्षण शिविर शुरू हो जायेगा जो 13 जनवरी तक चलेगा । यह दोनों प्रशिक्षण शिविर उतरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल एवं महाऋषि मार्कंडेय की तपोभूमि मार्कंडेय में आयोजित किए जा रहे है । इन प्रशिक्षण शिविरों में प्राथमिक शिक्षा , आरोग्य शिक्षा , ग्राम विकास शिक्षा , स्वाभिमान जागरण शिक्षा , संस्कार शिक्षा इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस प्रशिक्षण के बाद यह सभी शिक्षक अपने अपने गाँव में जाकर एकल विद्यालय खोलेंगे जहां पर 5 से 13 साल के बच्चो को प्राथमिक शिक्षा , आरोग्य शिक्षा , ग्राम विकास शिक्षा , स्वाभिमान जागरण शिक्षा , संस्कार शिक्षा इत्यादि विषयों पर निशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे ताकि आने वाली पीढ़ी राष्ट्रवाद से परिपूर्ण हो । इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान गतिविधि प्रमुख निरत ने पंचमुखी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । प्रशिक्षण शिविर के दौरान वेगमा नेगी , लीला , कुमारी चम्पा , संच प्रमुख राजेश , राज ठाकुर , रामानंद इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *