आरक्षण का कोटा पांच प्रतिशत से साढे सात प्रतिशत करने की मांग
गुर्जर राजाओं के गौरवशाली इतिहास पर विस्तृत जानकारी दी
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
अंतरराष्ट्रीय गुर्जर महासभा हिमाचल प्रदेश गुर्जर गौरव सम्मेलन का आयोजन गांव टोबा की लोंगोवाल सराय में किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल देवा नंद गुर्जर अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय गुर्जर महासभा व वन गुर्जर अधिकार मंच ने विशेष तौर पर शिरकत की । कार्यक्रम में स्वर्गीय कुलदीप चंद, चांद पुरिया व प्रिंसिपल छोटू राम दांगी की दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । मंच की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय गुर्जर महासभा हिमाचल प्रदेश प्रकाश राव ने गुर्जर राजाओं के गौरवशाली इतिहास पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह स मेलन गुर्जर एकता के लिए गुर्जर कौम के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार से क्लास फोर के लिए आरक्षण का कोटा 5 प्रतिशत से साढे सात प्रतिशत करने की मांग की है। इसी प्रकार ट्राईबल क्षेत्र लाहौल स्पीति की तरह निचले इलाकों के लिए अलग बजट का प्रावधान होना चाहिए। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि केवल हिमाचल प्रदेश में ही गुर्जरों को एस सी एस टी आरक्षण मिला है लेकिन बिलासपुर क्षेत्र के लोगों ने इस आरक्षण का कोई लाभ नहीं उठाया क्योंकि यहां से एक भी आईएएस पैदा नहीं हुआ है । उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करें ताकि गुर्जर कौम का उद्धार हो सके। इस मौके कामरेड भाग सिंह, रामदास प्रधान नीला पंचायत, रामपाल नीला, अशोक कुमार, सोनी टोबा गुरदास राम , किशोरी लाल , प्रेम , सूचा सिंह ,सरपंच बलवीर , पप्पू , हरेंद्र , चौधरी राम चंद ,चौधरी गुरमेल सिंह सहित अन्य बड़ी संख्या में गुर्जर उपस्थित थे।