जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सामान्य वर्ग के निर्धन लोगों को सरकारी नौकरी तथा शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पर 10प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के लिए संविधान में संशोधन लाने के विधेयक को लोकसभा में पारित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत का आरक्षण मिलने से केन्द्र सरकार के सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को और बल मिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निर्णय से यह सिद्ध हो गया है कि केन्द्र सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि सभी वर्ग के लोगों को आगे बढ़ने का अवसर मिले और यह भी सुनिश्चित रहे कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों को मिलने वाले आरक्षण में किसी प्रकार की कमी न हो।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि हर निर्धन व पात्र व्यक्ति, चाहे वे किसी भी जाति व संप्रदाय का हो उसे गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करना इसी भावना का दर्शाता है।
मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि राज्यसभा में भी इस विधेयक को सर्व सम्मति से पास करवाने में सरकार सफल होगी।