भाजपा व कांग्रेस के शुरू हुए तीखे वार
जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
लोकसभा चुनावों की आहट से पहले ही हमीरपुर की सियासत गर्माने लगी है। भाजपा व कांग्रेस एक दूसरे पर पूरी तरह से हमलावर हो गयी है । सियासत का मोहरा इस बार टौणी देवी विकासखंड की टपरे पंचायत बनी है । यहाँ की पंचायत प्रधान रजनीश कुमारी कांग्रेस समर्थक रही है । कुछ दिन पूर्व वह समीरपुर गयी तो पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के प्रति आस्था व्यक्त कर दी । मंगलवार को वह फिर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा के साथ पत्रकारों से मुख़ातिब हुई
विधायक राजिंदर राणा ने कहा
सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेन्द्र राणा ने बीजेपी पर टपरे पंचायत की प्रधान रजनीश कुमारी को जबरन बीजेपी ज्वाइन करवाने का आरोप लगाया है। इस बात का खुलासा उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उस वक्त उनके साथ टपरे पंचायत की प्रधान रजनीश कुमारी भी मौजूद रही। रजनीश कुमारी ने भी जबरन पटका पहनाकर बीजेपी ज्वाइन करवाने का आरोप लगाया। राजेन्द्र राणा ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर बीजेपी ने ऐसी ओच्छी राजनीति करना न छोड़ी तो सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने के साथ-साथ जिला मुख्यालय पर आकर भी प्रदर्शन किया जाएगा।
पंचयात के काम करवाने गयी थी
इसी तरह, टपरे पंचायत की प्रधान रजनीश कुमारी ने कहा कि समीरपुर में पूर्व सीएम धूमल के घर पर पंचायत के काम को करवाने के लिए वह कुछ लोगों के साथ पहुंची थी, लेकिन वहां पर जबरन बीजेपी का पटका पहनाकर बीजेपी ज्वाइन करवाई गई। उन्होंने कहा कि जब मेरे द्वारा बीजेपी में न जाने का विरोध किया जा रहा है तो मेरे घर पर सुबह से लेकर देर शाम तक बीजेपी के व्यक्ति बैठ रहे, जिससे मैं बेहद परेशान हूं।
क्या कहते हैं भाजपा के प्रवक्ता
उधर भाजपा के हमीरपुर संसदीय प्रवक्ता दीपक शर्मा ने इस घटनाक्रम को राजेंद्र राणा व पंचायत प्रधान की सोची समझी साज़िश माना है। उन्होंने कहा कि भाजपा को किसी को ज़ोर ज़बरदस्ती कर भाजपा में शामिल ज़रूरत नहीं है ।