• Tue. Nov 26th, 2024

अभिभावक अपने बच्चो में अच्छे संस्कार पैदा करे : जितेन्द्र चंदेल

Byjanadmin

Jan 10, 2019

अनुपम पब्लिक स्कूल कुठेड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
अनुपम पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि युवा नेता जितेंद्र चंदेल ने कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करना अभिभावकों के वश में है क्योंकि 24 घंटे में से 18 घंटे बच्चा अभिभावकों के पास ही रहता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में केवल पढ़ाई होनी चाहिए ताकि आने वाले समय में बच्चे स्कूल का और अभिभावकों का नाम रौशन कर सकें। उन्होंने बच्चो को नशे से दूर रहने की सलाह दी । उन्होंने सभी लोगो से अपील की कि बेटा ओर बेटी को समान दर्जा दे क्योंकि आज की बेटी बेटों से कम नही है। मुख्य अतिथि के साथ उनकी धर्मपत्नी ने भी समारोह में भाग लिया। इससे पहले सर्वप्रथम पाठशाला के स्टाफ सदस्यों व बच्चों ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया । पाठशाला के चेयरमैन निक्का राम ने मुख्य अतिथि को शाल ओर स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के उप में परवेश चंदेल ने शिकरत की। इस समारोह मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जिनमें प्रिया, निकिता, विक्रम, पल्लवी, ऋषिका, विकास, गौरी, सान्वी, स्वास्तिक, लक्ष्य, आकांक्षा, अनुराधा, आर्यन, मोहित, सायरा, रितिक, शगुन, अभिनव, प्रिस, अंशुल, कनिका, कोमल, रिया, अनुज व हर्ष को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड प्रिया, ओर आकृति को दिया गया। पाठशाला की प्रधानाचार्या आशा मैहता ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा पाठशाला की अन्य गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी रखी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पंजाबी भांगड़ा रहा। स्कूल के बच्चो ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दे कर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर सुंदर राम वर्धन, शेर सिंह, उपप्रधान कुठेड़ा पंचायत, राकेश ठाकुर, राकेश सोनी, मोहित ,सुनील आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *