• Tue. Nov 26th, 2024

सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण मोदी सरकार का ऐतिहासिक क़दम : अनुराग ठाकुर

Byjanadmin

Jan 10, 2019

ग़रीब सवर्णों के उत्थान की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
लोकसभा में पार्टी चीफ़ व्हिप और हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण बिल पास कराने पर सरकार को बधाई देते हुए इसे सामाजिक समरसता और ग़रीब सवर्णों के उत्थान की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया है। अनुराग ठाकुर ने कहा ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।भारत के हर समाज में ग़रीब वर्ग है। सवर्ण समाज भी इस से अछूता नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सवर्ण समाज के हित में सभी को न्याय के सिद्धांत का पालन करते हुए लोकसभा और राज्यसभा से आर्थिक रूप से पिछड़े वंचित सवर्णो को अलग 10 प्रतिशत आरक्षण हेतु बिल पास करा दिया है।सरकार द्वारा वर्तमान के एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग को दिये जाने वाले आरक्षण को यथावत रख आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को अतिरिक्त 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का निर्णय न सिर्फ ऐतिहासिक है बल्कि यह हमारे देश के एक बड़े वर्ग के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरी केंद्रीय कैबिनेट को बधाई देता हूँ” आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा”सरकार के इस निर्णय से सामान्य वर्ग की वर्षों पुरानी लम्बित माँग पूरी हुई है।इस फबिल के आने से अब गरीब सवर्ण वर्ग के लोग आर्थिक आधार पर मजबूती पाकर समाज के अन्य वर्ग के साथ खड़ा हो सकेंगे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *