ग़रीब सवर्णों के उत्थान की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
लोकसभा में पार्टी चीफ़ व्हिप और हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण बिल पास कराने पर सरकार को बधाई देते हुए इसे सामाजिक समरसता और ग़रीब सवर्णों के उत्थान की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया है। अनुराग ठाकुर ने कहा ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।भारत के हर समाज में ग़रीब वर्ग है। सवर्ण समाज भी इस से अछूता नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सवर्ण समाज के हित में सभी को न्याय के सिद्धांत का पालन करते हुए लोकसभा और राज्यसभा से आर्थिक रूप से पिछड़े वंचित सवर्णो को अलग 10 प्रतिशत आरक्षण हेतु बिल पास करा दिया है।सरकार द्वारा वर्तमान के एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग को दिये जाने वाले आरक्षण को यथावत रख आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को अतिरिक्त 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का निर्णय न सिर्फ ऐतिहासिक है बल्कि यह हमारे देश के एक बड़े वर्ग के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरी केंद्रीय कैबिनेट को बधाई देता हूँ” आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा”सरकार के इस निर्णय से सामान्य वर्ग की वर्षों पुरानी लम्बित माँग पूरी हुई है।इस फबिल के आने से अब गरीब सवर्ण वर्ग के लोग आर्थिक आधार पर मजबूती पाकर समाज के अन्य वर्ग के साथ खड़ा हो सकेंगे”