कहलूर सेवा विकास संस्थान ने उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया को ज्ञापन सौंपा
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
सामाजिक धार्मिक खेलकूद सांस्कृतिक कल्याणकारी संस्था कहलूर सेवा विकास संस्थान बिलासपुर के प्रधान सनी कुमार उपप्रधान विवेक कुमार, महासचिव नाजिश अख्तर, सह सचिव पंडित भरत डोगरा, की संयुक्त अगुवाई में संस्थान के सभी सदस्यों ने उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में मांग की गई कि नालेयां रे नौण बोट घाट बिलासपुर के पास शौचालय बनाया जाए। रोजाना गोविंद सागर झील के माध्यम से सैकड़ों लोग बोट में सफर करते हैं। लेकिन नालेयां रे नौण के पास शौचालय ना होने के कारण भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है । लोग खुले में शौच करने पर मजबूर हो रहे हैं इसके अलावा गोविंद सागर झील मैं पर्यटक भारी संख्या में घूमने आते हैं शौचालय की सुविधा ना होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।इस मौके पर उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहलूर सेवा विकास संस्थान की मांग को प्राथमिकता के आधार पर नालेयां रे नौण में शौचालय बनाने का आश्वासन दिया। जिसके लिए संस्थान के सभी अधिकारियों ने उपायुक्त का आभार भी प्रकट किया । इस मौके पर मुख्य सलाहकार रोहित कुमार, प्रेस प्रवक्ता प्रकित ( गिन्नी )एवं कार्यकारिणी सदस्यों में जैद खान , रजत, गौरव शर्मा ,अंकुश मेहता एडवोकेट रोहित शर्मा , आशीष ठाकुर, युवा स्वयंसेवी सदस्य में मनीष कौंडल उर्फ पब्बी, राजा मेहता ,आदित्य डोगरा, सोहेब खान, मोनिश खान, मनोज गौतम इत्यादि मौजूद थे।