जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
उप निदेशक उच्च शिक्षा अमर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि रावमापा तलाई में 3 से 4 जनवरी तक आयोजित हुई राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में जिला की अरीबा खान का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में 11 जिलों के 128 बच्चों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किए जिनमें से 13 मॉडलों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ। उन्होंने बताया कि ब्राईट फ्यूचर पब्लिक स्कूल, कन्दरौर की अरीबा खान के द्वारा तैयार किया गया मॉडल अंडे सेने के लिए पूरी तरह से स्वचालित इन्क्यूबेटर उपकरण का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन किया गया। उन्होंने बताया कि सभी चयनित विद्यार्थी आई.आई.टी दिल्ली में 14 तथा 15 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेंगे। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए अरीबा खान तथा स्कूल प्रबन्धन को बधाई दी।