50 प्रतिशत से उपर कोर्ट की रोक है ये लागु कैसे होगा
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक् हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय काउंसिल के सदस्य ,प्रदेश प्रवक्ता, हि प्र सैनिक समिति के अध्यक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा ने कहा है कि दस प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की बात सही है लेकिन हजम नहीं हो रही है क्योंकि 50 प्रतिशत से उपर कोर्ट की रोक है इससे ऊपर नहीं दे सकते, तो ये लागु कैसे होगा इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। उन्होंने कहा कि अब इसे आने वाले चुनाव का तोहफा दिया या लोहड़ी की खिचड़ी यही समझ में नहीं आ रहा है। उन्होंने इसे भाजपा द्वारा लोगों को चक्कर में डाले जाने की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि अगर यही घोषणा एक साल पहले होती तो इसका परिणाम कुछ और होता और उसका असर दिखाई देता। अभी तो जनता सब जान चुकी है कि ये केवल चुनाव का लॉलीपॉप है और कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि वैसे यह आरक्षण सभी वर्गों को दिया गया और नाम स्वर्ण का दे दिया गया। उन्होंने कहा कि यह भी नहीं सोचा गया कि आजादी से लेकर आज तक आरक्षण पर जिन का हक होना चाहिये था उन पिछड़ो व गरीबों को हक मिला ही नहीं। जिस परिवार को एक बार उस का लाभ मिल गया, वही परिवार बार-बार आरक्षण का लाभ उठाते रहे हैं। किसी ने अपनी ही जाति के दूसरे परिवारों के बारे में सोचा ही नहीं। सभी व्यक्तिगत स्वार्थ में ही लगे रहे। यही असली सचाई है,। उन्होंने कहा कि अगर अब आठ लाख की आय तक वाले गरीब स्वर्णों के लिए आरक्षण है जो एक अजूबे से कम नहीं है। हैरानी की बात है कि 99 प्रतिशत जनता (स्वर्ण भी) आठ लाख के दायरे में ही आती है। तो इस दस प्रतिशत के क्या मायने।