• Tue. Nov 26th, 2024

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नाम पर लोंगों को बनाया जा रहा बेबकूफ

Byjanadmin

Jan 10, 2019

विभागीय नालायकी व बड़े गड़बड़झाले की आ रही है बू

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
श्री नैना देवी जी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत सिंह व महासचिव राज पल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नाम पर लोंगों को बेबकूफ बनाया जा रहा है। अब इस मुहिम का राजनैतिकरण करके चंगर एरिया में जो किन्नू के पौधे बांटे जा रहे है वह महज आम लोंगो के साथ धोखा किया जा रहा है। बेसिक तौर पर प्रदेश सरकार एक बेटी एक किन्नू का पौधा लगाओ योजना के माध्यम से आम लोगों को भृमित कर रही है। इस योजना के तहत एक किन्नू का पौधा एक बेटी के नाम से बांटा जा रहा है और यह पौधे उद्यान व बागबानी विभाग से लेकर बांटे जा रहे हैं। जबकि इन किन्नू के पौधे का लगाने सही समय बरसात का मौसम होता है। लेकिन कौन विभाग में इस तरह के एक्सपर्ट लोग बैठे हैं जो इन किन्नू के पौधों को बाटने व लगवाने की सलाह दे रहें हैं। सर्दियों के इस मौसम में जहां कोरा पड़ रहा है और उससे यह प किन्नू के पौधे तहस नहस हो रहे हैं। ऊपर से उद्यान विभाग कि इस बेमौसमी योजना और प्रदेश सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर बेमतलब से लाखों रुपयों का चूना लग रहा है वहीं पर आम लोंगो को ठगा जा रहा है। इस तरह से बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ अभियान की तरह से सर्दियों में किन्नू के पौधे लगाने हेतु जो योजना चलाई जा रही है उसमें किसी बड़ी विभागीय नालायकी व बड़े गड़बड़झाले की बू आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *