जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने आज यहां बताया कि एक विशेष अभियान के तहत7 जनवरी, 2019 से 9 जनवरी, 2019 तक लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित किए जा रहे खाद्यान्नों विशेष कर चावल, गंदम व गंदम आटा के नमूनएकत्रित किए गए, ताकि खाद्यान्नों की गुणवत्ता पर निगरानी रखी जा सके तथा उपभोक्ताओं को अच्छे गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न उपलब्ध हो सके। विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा प्रदेश भर में दिनांक 7 जनवरी, 2019 को भारतीय खाद्य निगम व हि.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक भंडारों से गंदम, चावल व गंदम आटा के 114 नमूनें, 8 जनवरी, 2019 को उचित मूल्य की दुकानों से गंदम, चावल व गंदम आटे के 138 नमूने तथा 9 जनवरी, 2019 को जिला की गंदम आटा मिलों से गंदम आटे के 33नमूनों का एकत्रिकरण किया गया है। इन एकत्रित किए गए नमूनों को विश्लेषण के लिए निदेशालय स्थित विभागीय प्रयोगशाला को भेजा गया है। यदि कोई भी नमूना निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। किशन कपूर ने बताया कि विभाग उपभोक्ताओं को उत्तम गुणवत्ता के खाद्यान्न उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है व समय-समय पर इस प्रकार की कार्यवाही की जाती रहेगी। यदि किसी भी उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की शिकायत है तो वे अपने जिला से सम्बन्धित जिला नियंत्रक या विभागीय टोल फ्री नम्बर 1967 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
.