जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
सम्पूर्ण एवं सर्वांगीण विकास का बेहतरीन उदाहरण हिम अकादमी पब्लिक स्कूल के छात्रों में देखा जा सकता है इसी क्रम में बैजनाथ में आयोजित दो दिवसीय जूनियर स्टेट कराटे
प्रतियोगिता में सात खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें 2 ने
गोल्ड 3 ने सिल्वर तथा एक ने ब्राऊंज मैडल हासिल किया।
टीम कोच रिषभ डोगरा ने बताया कि गौरव ठाकुर
ने 14-15 कैडेट पुरूष कुमिते में द-57 कि० ग्रा०½ भार वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया व साथ ही आकृति गुलाब ने 14-15 कैडेट महिला कुमिते में द-40 कि० ग्रा०½ भार वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है। ये दोनों ही खिलाड़ी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे व कराटे कला का प्रदर्शन
करेंगे यह प्रतियोगिता फ रवरी में नई दिल्ली में आयोजित
की जाएगी। विद्यालय के खिालाड़ी दक्ष झोब्टा, यशिश वर्मा तथा मनीष नेगी ने सिल्वर तथा दीपांश शर्मा ने ब्रांऊज मैडल हासिल किया। इसी क्रम में वंश वर्धन ने भागीदारी पत्र
प्राप्त किया। वीरवार को विद्यालय में आयोजित विशेष
प्रार्थना सभा में विद्यालय खिलाडिय़ों को प्रधानाचार्या
अकादमिक डॉ० हिमांशु शर्मा द्वारा स�मानित किया
गया। विद्यालय प्रधानाचार्या नैना लखनपाल एवं
प्रधानाचार्या अकादमिक डॉ० हिमांशु शर्मा ने सभी
खिलाडिय़ों एवं कराटे कोच ऋषभ डोगरा को बधाई दी एवं आने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही सीनियर सकेंडरी स्कूल बाल में आयोजित इन्पायर
अर्वाड सेरमनी में गतमाह विद्यालय छात्रा रिचा शर्मा कोबेहतरीन मॉडल बनानेे के लिए स�मानित किया, छात्रा के
प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया साथ ही विद्यालय छात्र क्षितिज को भागीदारी प्रमाण पत्र दिया गया। प्रधानाचार्या
नैना लखनपाल ने विद्यालय अध्यापकों सुधीर वशिष्ट एवं
प्रदीप कुमार सहित संबंधित अध्यापकों को बधाई दी
है।