जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सेवानिवृत हवलदार अनिप भरद्वाज का बिलासपुर में स्वागत किया गया व उन्हें विदाई भी दी गई। यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश भुतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति के अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन बालक राम शर्मा ने कहा कि यह प्रसन्नता का दिन है कि एक सैनिक 24 साल सेना की सेवा कर परिवार रिश्तेदार व् अपने समाज के बीच आयाा है। अब यह सैनिक अपने घर गांव समाज में अपनी सेवा कर अपनी जिंदगी का बाकि सफर पूरा करने में अपना पूरा सहयोग देगा। परिवार, रिश्तेदार, दोस्त तथा गांव के लोगों ने सेवानिवृत्त सैनिक को तरह तरह के मूमेंटो, गिफ्ट व् हार डाल कर जोरदार स्वागत किया। यह समारोह नेक निर्माण विभाग के विश्राम गृह झंडूता में किया गया। इस अवसर पर सेवा निवृत्त सैनिक हवलदार अनिप भारद्वाज ने कहा कि वह अपने तन मन से अपने गांव समाज की सेवा करंेगे। अंत में सभी का आभार प्रकट करते हुए कैप्टन बालक राम शर्मा ने कहा कि आज सैनिक जिस तरह सेना में सेवा देता है उस दशा को एक सैनिक ही जान सकता है बहुत ही कठिन परिश्रम का परिणाम होता है और वह सैनिक ख्ुाशनसीब होता है जो इतना लंबा सेवाकाल में रहकर अपने परिवार बंच्चों रिश्तेदारों व् अपने समाज में दोबारा अपना जीवन शुरू करता है। इस अवसर पर चायपान के अलावा सभी की ओर से भारद्वाज को धाम का देगची पतीला भेंट कर दे कर विदाई दी गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष शर्मा, श्याम लाल शर्मा, जयकिशन शर्मा, जीत राम, परमा नन्द, जयदेव शर्मा, जोगिन्दर शर्मा, रिखी राम शर्मा, राम लाल शर्मा, हरी राम शर्मा, कृष्ण पाल, सतीश शर्मा, सहित् बहुत से लोंगों ने इस विदाई समारोह में भाग लिया।