• Tue. Nov 26th, 2024

एम्स से लोगों को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से मिलेगा आर्थिक लाभ : सुभाष ठाकुर

Byjanadmin

Jan 19, 2019

युवाओं के लिए रोजगार के संसाधन भी होंगे उपलब्ध

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
जिला में बनने वाले एम्स से जहां प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी वहीं युवाओं के लिए रोजगार के भी संसाधन उपलब्ध होंगे। यह जानकारी विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने कोठीपुरा में निर्मित होने वाले एम्स के लिए 21 जनवरी को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा किए जाने वाले भूमि पूजन समारोह स्थल में किए जाने वाले आवश्यक प्रबन्धों का जायजा लेने के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि एम्स के निर्माण से इस क्षेत्र के साथ लगती पंचायतों के लोगों को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक रूप से भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पहले की अपेक्षा भूमि का और ज्यादा महत्व बढ़ गया है जिसके कारण यह क्षेत्र स्वतः ही और भी विकसित होंगे और अन्य विभिन्न गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिला में एम्स के स्थापित होने के उपरांत जिला व प्रदेश का नाम स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश के मानचित्र पर अंकित हो जाएगा जो कि प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में एम्स के स्थापित होने का मुख्य कारण है कि प्रदेश तथा केन्द्र में एक ही राजनैतिक दल की सरकारें हैं जिसका प्रतिफल है कि बिलासपुर में अब निर्मित होने वाले एम्स के कार्य को गति मिली है।

एम्स बिलासपुर के लिए एक मील का पत्थर होगा साबित : रणधीर शर्मा

इस अवसर पर भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि लम्बे अर्से से बिलासपुर के लोगों को जिला में एम्स के कार्य को शुरू होने की आशा थी जो कि अब न केवल पूरी होने जा रही है बल्कि बिलासपुर के लिए एक मील का पत्थर भी साबित हो रही है।उन्होंने कहा कि बिलासपुर के लोगों का एम्स का सपना साकार हो रहा है। 21 जनवरी को मुख्यमंत्री और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए बिलासपुर में आ रहे हैं। जिसके पश्चात एम्स निर्माण का कार्य विधिवत् रूप से आरम्भ हो जाएगा।

सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण तत्परता के साथ की जा रही पूरी : विवेक भाटिया

इस मौके पर उपायुक्त विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एम्स भूमि पूजन की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण तत्परता के साथ पूरी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था के लिए अलग से स्थान निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि एम्स के निर्माण के पश्चात एम्स का कैसा स्वरूप होगा उसे भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान सीधे लोगों को दिखाने के लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान वाहनों की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए विशेष प्रबन्ध किए जा रहे हैं।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एडीएम श्रवण मांटा, एएसपी भागमल, अधिशाषी अभियंता वीएन पराशर, बीडीओ गौरव धीमान के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *