आपात स्थिति से निपटने के उपायों पर दी विस्तृत जानकारी
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
हिमाचल लोक प्रशासन संस्थान शिमला द्वारा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला परिषद भवन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन हो गई। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण दिल्ली के पूर्व सलाहकार सेवानिवृत कर्नल पीके पाठक ने आपदा के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए किए जाने वाले उपायों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंसीडैंट रिसपोंस सिस्टम कार्यशाला में अधिकारियों को बताया गया कि प्राकृतिक आपदा कभी भी किसी भी समय आ सकती है जिससे निपटने के लिए हमेशा तैयार रहे। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के आने का कोई भी समय नही होता इसलिए यह आवश्यक है कि सभी अधिकारी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए अपने-अपने कार्यालयों में आवश्यक संसाधनों को तैयार रखे ताकि आपदा के दौरान उन्हें इस्तेमाल में लाया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें ताकि आपदा के दौरान उसे सम्पर्क किया जा सके। इस अवसर पर अधिकारियों से कार्यशाला के बारे में फीडबैक भी ली गई। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन समय-समय पर होता रहना चाहिए ताकि नई-नई जानकारियां मिल सके और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान निपटने के लिए प्रभावशाली कदम उठाए जा सके। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सक्षम बनाती है। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को प्रमाण पत्र तथा आपदा से सम्बन्धित सामग्री वितरित की। इस अवसर पर एएसपी भागमल, पीओ डीआरडीए संजीत सिंह, के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।