• Tue. Nov 26th, 2024

युवाओं में नई ऊर्जा और सकारात्मक चेतना का करें संचार : सुभाष ठाकुर

Byjanadmin

Jan 19, 2019

राज्य स्तरीय राष्ट्रीय युवा दिवस सम्पन

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
राज्य स्तरीय राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन इंडोर खेल परिसर लूहणू में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं की प्रेरणा के स्त्रोत रहे है। उन्होंने युवाओं से आहवान करते हुए कहा कि वे स्वामी विवेकानंद के संदेश “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न कर ले” की धारणा को अपने जीवन में अपनाए। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य होते हैं और उन्हीं के हाथों में देश की उन्नति की बागडोर होती है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा वर्ग विभिन्न नशो के चुगंल में फसकर रास्ता भटक रहे है जिसके कारण देश की प्रगति में बाधाएं उत्पन्न हो रही और भविष्य के भारत का सपना विभिन्न रोगो का पुलिंदा बनकर अपनी जिंदगी तबाह कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि देश की युवा शक्ति को जागृत करें ताकि उन्हें उनके देश के प्रति कर्तव्यों का बोध हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवाओं में नई ऊर्जा और सकारात्मक चेतना का संचार करना आ वश्यक है।
उन्होंने पारंपरिक लोक संस्कृति को बढ़ावा देते हुए कहा कि अपनी संस्कृति से सभी के मानसिक संतृष्टि मिलती है। उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि वे पाश्चात्य संगीत के बजाय अपनी लोक संगीत को अपनाकर इसे बढ़ावा दे।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी श्याम लाल कौंडल ने मुख्यातिथि व अन्य तिथियों का स्वागत करते हुए राज्य स्तरीय राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर लोक गीत, चित्र कला, निबन्ध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया जिसमें 10 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। लोक गीत प्रतियोगिता में बिलासपुर प्रथम, कुल्लू द्वितीय तथा मण्डी तृतीय रहा। चित्र कला प्रतियोगिता में सिरमौर की पुनम प्रथम, बिलासपुर की सपना द्वितीय और ऊना की देवाजंलि तृतीय रही और निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में बिलासपुर की स्वाती प्रथम, सोलन की अंकिता शर्मा द्वितीय और शिमला की डिम्पल तृतीय स्थान पर रही जब कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में ऊना की श्रुति और तान्या प्रथम, सिरमौर के पवन और रूपेन्द्र द्वितीय तथा बिलासपुर की निशा और गौरव तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर समाजसेवी ओंम प्रकाश गर्ग, युवा मोर्चा महामंत्री राकेश ठाकुर, ए.पी.एम.सी के अध्यक्ष हंस राज ठाकुर, युवा मोर्चा प्रवक्ता विनोद ठाकुर, अनिल शर्मा, हर्ष मेहता, वीना शर्मा, सुशील पुनडीर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण वी.एन पराशर, अधिशाषी अभियंता आईपीएच ई. अरविंद वर्मा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *