जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर से बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और महागठबंधन को लेकर चुटकी ली है। उत्तर प्रदेश में महागठबंधन में कांग्रेस को साथ नहीं लेने पर ठाकुर ने कहा है कि देश भर में महागठबंधन के नाम पर सभी विपक्षी दल एक होने की बात कर रहे थे, लेकिन उतर प्रदेश में कांग्रेस को बाहर रखकर उसकी किरकिरी की गई है। हमीरपुर पहुंचे सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनाव से पहले यह लड़ाई मोदी के खिलाफ थी, लेकिन अब कांग्रेस को भी बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए ठाकुर ने कहा कि आज महागठबंधन में भी कांग्रेस को जगह नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में महागठबंधन में बड़े दल सपा और बसपा तक भी कांग्रेस को कोई तवज्जो नहीं दे रहे हैं, वहीं तेलंगाना में भी कांग्रेस का सबने साथ छोड़ दिया है। ये जो मोदी बनाम आल विपक्ष अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहे थे, वह सच और झूठ की लड़ाई बन जाएगी।