प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना और अनुराग ठाकुर की सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा योजना भी बेहतर
पूर्व मुख्यमंत्री ने टौणीदेवी अस्पताल में दो दिवसीय सांसद स्वास्थ्य मेले का किया शुभारम्भ
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना, प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना और अनुराग ठाकुर की सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा योजना से लोगों को स्वास्थ्य लाभ भी मिल रहा है और उनकी बचत भी हो रही है। सुजानपुर विधानसभा के टोणी देवी में सांसद स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल यह बात कही। पूर्व सीएम ने केंद्र सरकार द्वारा देश के 10 करोड़ परिवारों को उपलब्ध कराई जा रही आयुष्मान भारत योजना जिसके तहत उन्हें मुफ्त में इलाज मिल रहा है, के आयुष्मान होने की कामना की। प्रो० धूमल ने बताया कि इस दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में लोगों को एलोपैथी और आयुर्वेद के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच और इलाज की सुविधा मुफ्त में मिलेगी। इसके अतिरिक्त एक्सरे, अल्ट्रासाउंड तथा अन्य टेस्ट भी मुफ्त में टौणीदेवी अस्पताल की लेब्रोटरी और सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा योजना की दो मोबाइल वैन के जरिये किये जायेंगे। इस स्वास्थ्य कैम्प में आशा वर्करों को योग का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि वह गाँव गाँव लोगों को योग सिखा सकें और लोग अपना जीवन योग की मदद से निरोगी बना सकें| उन्होंने एलोपैथी और आयुर्वेद के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम का, पैरा मेडिकल स्टाफ का समन्वित हेल्थ कैम्प में अपनी सेवाएं देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। प्रो० धूमल ने बताया कि प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी जी द्वारा भारतवासियों के लिए चलाई जा रही आयुष्मान योजना विश्व में पहली ऐसी योजना है जिसका माध्यम से देश के 55 करोड़ 61 लाख लोगों का इलाज मुफ्त में हो रहा है| उन्होंने टौणीदेवी ब्लॉक के अधिकारीयों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि इस ब्लोक के 400 परिवारों के आयुष्मान कार्ड बना लिए गये हैं| आयुष्मान योजना में प्रदेश के जो लोग छूट जायेंगे उनके लिए प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिम केयर योजना चलाई है| हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में जहां स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है, और जहां गाँव के बड़े बजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शहरों के चक्कर न काटने पड़ें उसके लिए सांसद अनुराग ठाकुर ने सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा योजना चलाई है| यह तीनों योजनायें स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बेहतरीन प्रयास भाजपा सरकारों व सांसद का है| जो लोगों को उचित स्वास्थ्य लाभ तो पहुंचा ही रहा है साथ में उनकी बचत भी हो रही है| इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों का आह्वान किया कि वह उनको मिल रहे इस अवसर का भरपूर लाभ उठायें| इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कैप्टन रणजीत सिंह, टौणीदेवी ब्लोक के बीएमओ डॉ अग्निहोत्री, डॉ संजीव जगोता, आयुर्वेद विभाग से डॉ सरिता राणा सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों सहित सैंकड़ों अन्य लोग उपस्थित रहे|