• Tue. Nov 26th, 2024

वीरभद्र-विक्रमादित्य के भाजपा से गुप्त समझौते जगजाहिर, जल्द करूंगा बड़ा खुलासा : पंडित

Byjanadmin

Jan 19, 2019

इंटक प्रदेशाध्यक्ष का पलटवार, विक्रमादित्य बताएं कांग्रेस के कितने नेताओं को दी आज तक जन्मदिन की बधाई

-मैं मजदूर नेता, चुनकर बना इंटक अध्यक्ष, कांग्रेस को करता रहूंगा मजबूत

जनवक्ता ब्यूरो, बददी
इंटक के प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह पर तीखा पलटवार किया है। पंडित ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वीरभद्र व उनके परिवार के भाजपा के साथ गुप्त समझौते जगजाहिर हो चुके हैं। जल्दी ही इनके बारे में एक और बड़ा खुलासा करूंगा। युकां के पूर्व अध्यक्ष विक्रमादित्य बताएं कि आज तक उन्होंने कितने कांग्रेस नेताओं को घर जाकर जन्मदिन की बधाई दी, जो सीएम को जन्मदिन की बधाई देने पहुंच गए। पंडित ने आरोप लगाया कि वीरभद्र परिवार की दिल्ली में भी भाजपा नेताओं से सांठगांठ है, जिनकी मदद वह सीबीआई-ईडी और आयकर एजेंसियों से बचने के लिए लेते रहते हैं। उन्हें भाजपा की बी टीम कहने से पहले वीरभद्र व विक्रमादित्य अपने अंदर झांककर देखें कि ओक ओवर में भाजपा नेताओं के साथ उनकी कितनी गुप्त बैठकें और समझौते हुए हैं। पंडित ने कहा कि नए प्रदेशाध्यक्ष के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी वीरभद्र और विक्रमादित्य के पाले हुए गुंडों ने हिंसा का नंगा नाच किया। इंटक के पदाधिकारी राजीव राणा की सुनियोजित तरीके से जान लेने की कोशिश की गई। वे जानना चाहते हैं, क्या कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और निवर्तमान अध्यक्ष सुखविंद्र सूक्खू के नारे लगाना गलत है। क्या वीरभद्र व विक्रमादित्य ने इनके नारे लगने पर पहले ही साथ लाए गुंडों को मारपीट करने की हिदायत दे रखी थी। पंडित ने कहा कि वीरभद्र सिंह की साक्षात गुंडागर्दी का यह पहला नमूना नहीं है, परवाणू में आनंद शर्मा, पूर्व सीएम ठाकुर रामलाल, नवनियुक्त अध्यक्ष कुलदीप राठौर भी राजा के इशारे पर बदसलूकी झेल चुके हैं। पंडित ने पत्रकारों को बताया कि वह मजदूर नेता हैं। जिस फोटो को विक्रमादित्य दिखाकर मुझे भाजपा की बी टीम बता रहे हैं, वह फोटो आठ साल पहले का एक मजदूर सम्मेलन का है। ऐसे तो विक्रमादित्य के भी अनुराग ठाकुर के साथ कई फोटो हैं। वह चुनकर इंटक अध्यक्ष बने हुए हैं और कांग्रेस से जुड़े इस संगठन को मजबूत करने में लगे हैं। जो वीरभद्र परिवार को रास नहीं आ रहा। चूंकि, इंटक पर पहले एक ही परिवार का राज था। आम मजदूर उसमें पदाधिकारी नहीं बन सकता था। उनके चहेते ही पदाधिकारी होते थे व इंटक की कमान संभालने वाला परिवार संगठन की बजाए खुद को ही मजबूत करता रहा। अब संगठन मजबूत हो रहा है तो बौखलाहट में उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं। पंडित ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए काम करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *