• Tue. Nov 26th, 2024

ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने में सहायक सिद्ध होगा खेल महाकुम्भ द्वारा उपलब्ध करवाया प्लेटफोर्म : धूमल

Byjanadmin

Jan 19, 2019

पूर्व मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में क्रिकेट खेल महाकुम्भ के समापन समारोह में नवाजे होनहार खिलाड़ी

जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
खेल जगत में ग्रामीण प्रतिभाओं को बढ़िया प्लेटफोर्म उपलब्ध करवा कर उन्हें निखरने में तथा युवाओं को नशे के चंगुल से दूर रखने में खेल महाकुम्भ सहायक सिद्ध हुआ है| पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने यह बात हमीरपुर के बडू स्थित पोलिटेकनिकल कोलेज के खेल मैदान में युवाओं को सम्बोधित करते हुए कही| पूर्व मुख्यमंत्री सांसद खेल महाकुम्भ की क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यतिथि यहाँ पहुंचे थे| इस अवसर पर हमीरपुर के विधायक नरेंदर ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे|
क्रिकेट खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता का फाइनल मैच बसंत इलेवन एवं द मैगनेट टीम के मध्य खेल खेला गया| फ़ाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा जिसमें बसंत इलेवन टीम विजेता रही जिसने 26 रन से मुकाबला जीता| पूर्व सीएम ने विजेता टीम को ग्यारह हज़ार रूपए नकद इनाम देकर सम्मानित किया जबकि उपविजेता टीम को उन्होंने पांच हज़ार रूपए नकद देकर भविष्य में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया|
इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों और युवाओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि क्रिकेट खेल महाकुम्भ सांसद अनुराग ठाकुर का एक बेहतरीन प्रयास जिसने बच्चों को नशे से दूर रहने की और खेल के मैदान की आकर्षित करने में मदद की है| खेल महाकुम्भ से 25 हज़ार युवाओं को एक प्लेटफोर्म पर जोड़ा गया है| ग्रामीण क्षेत्रों के वह बच्चे भी इस अभियान का हिस्सा बने जिनको अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का उचित मंच नहीं मिल पाता है| उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर की दूरदर्शी सोच है कि खेल महाकुम्भ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों से अच्छी खेल प्रतिभाओं को छांट कर उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिला कर ओलम्पिक खेलों में पदक हासिल करने के काबिल बनाया जाए| उन्होंने आशा व्यक्त की कि खेल महाकुम्भ प्रदेश को ओलम्पिक मैडल हासिल कर सकने वाले प्रतिभावान खिलाड़ी देकर खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की नींव बने|
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सचिव विजय पाल सोहार, सह मीडिया प्रभारी नरेंदर अत्री, जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर, महामंत्री अजय शर्मा, अंकुश दत्त शर्मा, तेज प्रकाश चोपड़ा, प्यारे लाल शर्मा, रसील सिंह मनकोटिया, कैप्टन रणजीत सिंह, हरीश शर्मा, त्रिलोक चंद, विकास शर्मा, सुलोचना देवी, दीप बजाज, बीना धीमान, अभयवीर लवली, अजय रिंटू, अभिषेक मनु, कनिष्क चोपड़ा, पंकज मिन्हास, विनोद कटना, शुभम शर्मा, अखिल ठाकुर, सुनील शर्मा, पवन शर्मा, पंकज पटियाल इत्यादि उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *