• Tue. Nov 26th, 2024

मुख्यमंत्री 20 जनवरी से कांगड़ा दौरे पर, सौंपेंगे करोड़ों की सौगात

Byjanadmin

Jan 19, 2019

जनवक्ता ब्यूरो, धर्मशाला,
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 20 जनवरी से कांगड़ा के प्रवास पर होंगे। इस दौरान वे जिलावासियों को करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री 20 जनवरी से 22 जनवरी तक जिला कांगड़ा के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री दोपहर 12ः40 बजे रैहन पहुचेंगे। वे 1ः30 बजे फतेहपुर तहसील के जागीर सथाना में उठाऊ सिंचाई योजना बैली के उन्नयन एवं संवधर्न कार्य की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री 2ः10 बजेे फतेहपुर के गांवों खदौन-मोहर-लाघरा-किथन की उठाऊ पेयजल योजना और नवनिर्मित पुलिस स्टेशन भवन का उद्घाटन करेंगे तथा मिनी सचिवालय भवन फतेहपुर की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री रैहन में दोपहर बाद 2ः45 बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस दिन मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस धर्मशाला में होगा ।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 21 जनवरी को प्रातः 9ः10 बजे धर्मशाला के कोतवाली बजार स्थित सामुदायिक भवन में जीआइएस वेब पोर्टल, ई-नगरपालिका एवं स्मार्ट बीकन परियोजना तथा धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड की वेबसाईट का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धर्मशाला स्मार्ट सिटी के रूफ टॉप सोलर प्लांट परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। उसके बाद प्रातः 9ः35 बजे मुख्यमंत्री कोतवाली बाजार स्थित गांधी पार्क में स्मार्ट रोड़, स्मार्ट बाधा मुक्त बस शेल्टर, पार्क और खेल मैदान की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री 9ः50 बजे श्याम नगर में सीवरेज के रूटजोन ट्रीटमेंट और पेयजल सुविधा से जुड़ी अत्याधुनिक परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री चरान खड्ड में प्रातः 10ः10 बजे एकीकृत कमांड व नियंत्रण केन्द्र की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री 10ः20 बजे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, डिपो बाजार धर्मशाला के स्मार्ट क्लास रूम की आधारशिला भी रखेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 10ः55 पर बिलासपुर के लिये रवाना होंगे और दोपहर बाद 3ः30 बजे वापिस लौट कर नगरोटा बगवां में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् के तकनीकी कर्मचारी संघ के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस धर्मशाला में होगा ।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 22 जनवरी को प्रातः 10 बजे संसारपुर टैरस में मॉडल आईटीआई की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत वे 10ः15 बजे अमरोह अंतरराज्यीय पुल का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री प्रातः 10ः50 बजे कोटला बेहर में राजकीय डिग्री कॉलेज कोटला बेहर की आधारशिला रखेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरांत दोपहर बाद 2ः35 बजे मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर द्वारा तलवाड़ा से नई दिल्ली के लिये रवाना हों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *