• Tue. Nov 26th, 2024

‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2019 सम्मेलन में छाई हिमाचल की प्रेजैंटेशन’

Byjanadmin

Jan 19, 2019


जनवक्ता ब्यूरो, शिमला
गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2019 सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश से विभिन्न विभागों के करीब 12 अधिकारियों ने भाग लिया। शिखर सम्मेलन में देश-विदेश के हजारों की संख्या में नेतागण, अधिकारी वर्ग एवं उद्योगपति भाग ले रहे हैं। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हिमाचल से पर्यटन, ऊर्जा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, शहरी विकास, कृषि, परिवहन, उद्योग, बागवानी समेत अन्य विभागों के अधिकारी भाग ले रहे हैं।
हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सम्मेलन का शुभारंभ किया था। इसमें विभिन्न राज्य एवं देश की ओर से आए प्रतिनिधि विभिन्न विषयों पर प्रेजैंटेशन दे रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश से गए अधिकारियों ने अपने विभागों से संबंधित विषयों पर प्रेजैंटेशन दी। प्रेजैंटेशन के माध्यम से हिमाचल में निवेश की संभावनाओं को दर्शाया गया। इसे देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों ने काफी सराहा। यही नहीं कई उद्योगपतियों ने हिमाचल प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जताई है। प्रदेश के अधिकारियों ने आगामी जून माह में धर्मशाला में आयोजित होने वाले ‘‘इनवेस्टर मीट’’ में भाग लेने के लिए सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों एवं उद्योगपतियों को निमंत्रण भी दिया। इस पर उद्योगपतियों ने हिमाचल आने की हामी भरी है। उम्मीद जताई जा रही है कि सम्मेलन में दिखाई गई प्रेजैंटेशन से प्रभावित होकर काफी उद्योगपति हिमाचल में निवेश करेंगे। विशेष है कि सम्मेलन में भाग ले रहे प्रतिनिधियों ने हिमाचल में पर्यटन की काफी संभावना जताई है। बहरहाल प्रदेश से गए अधिकारी वर्ग का दौरा काफी सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *