• Tue. Nov 26th, 2024

निवेशकों की सुविधा के लिए लैंड बैंक की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध : मुख्यमंत्री

Byjanadmin

Jan 19, 2019

मुख्यमंत्री ने की वैश्विक निवेशक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

जनवक्ता ब्यूरो, शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और राज्य के इतिहास में पहली बार वैश्विक निवेशक मीट का आयोजन किया जा रहा। है। मुख्यमंत्री आज यहां वैश्विक निवेशक मीट की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक धर्मशाला में 10 व 11 जून, 2019 को प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने औद्योगिक आवंटन के लिए भूमि बैंक स्थापित किया है और इसके बारे सभी प्रकार की जानकारी राजस्व विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस कदम से इच्छुक उद्यमियों को उनकी इच्छा के अनुरूप भूमि की उपलब्धता के बारे एक क्लिक पर जानकारी उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का निवेशक मीट आयोजित करने का निर्णय एक बड़ी पहल है, जो प्रदेश में पर्यटन, आतिथ्य, रिजॉर्ट्स, फार्मास्टिक्लस, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, हर्बल और आयुर्वेद आधारित उद्योगों, बागवानी, ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण, रियल एस्टेट तथा शिक्षा इत्यादि क्षेत्रों में हजारों करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करने में सहायक सिद्ध होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अपार संभावनाओं का दोहन करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राज्य में उस समय औद्योगिक गतिविधियों को बड़ा बढ़ावा मिला, जब प्रदेश को थोड़े समय के विशेष पैकेज प्राप्त हुआ था। हालांकि, इसके उपरांत निवेश को आकर्षित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए। अब सरकार ने यह बड़ी पहल की है जिसके तहत निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए प्रक्रियाओं व औपचारिकताओं का सरलीकरण किया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में शांत वातावरण तथा बेहतर कानून व्यवस्था उद्यमियों को आकर्षित करती है और आने वाले समय में रेलवे लाइनों के विस्तार और विभिन्न फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण से कनेक्टिविटी की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। ।
उन्होंने समस्त विभागों को निवेशक मीट की तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए प्रक्रियाओं में सभी आवश्यक बदलाव अथवा संशोधन करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश वैश्विक निवेशक मीट के मोबाइल ऐप तथा वेबसाइट का शुभारम्भ किया।
मुख्य सचिव बी. के.े अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के अधिकारी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों के साथ निवेशक मीट से सम्बन्धित चर्चाएं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रमुख शहरों में रोड शो भी आयोजित किए जाएंगे और मुख्यमंत्री हैदराबाद और बैंगलुरु में आयोजित होने वाले रोड शो में भाग लेंगे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग मनोज कुमार ने इस अवसर पर निवेशक मीट तैयारियों व विभिन्न गतिविधियों बारे प्रस्तुति दी। इन्वेस्ट इंडिया एजेंसी और आयोजन के नॉलेज पार्टनर अर्न्स्ट एंड यंग ने भी इस अवसर पर प्रस्तुतियां दीं।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकण्डा, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह और वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी निवेशकों की बैठक में चर्चा में भाग लिया और अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के प्रतिनिधि, जो निवेशक मीट आयोजन के राष्ट्रीय भागीदार है, भी बैठक में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *