• Tue. Nov 26th, 2024

प्रदेश भर में मनाया जाएगा 4 से 10 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह

Byjanadmin

Jan 19, 2019


जनवक्ता ब्यूरो, शिमला
प्रदेश भर में 4 फरवरी से 10 फरवरी, 2019 तक 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह-2019 मनाया जाएगा। यह जानकारी आज यहां परिवहन विभाग के निदेशक कैप्टन जे.एम. पठानिया ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के दौरान लोगों, विद्यार्थियों, वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
कैप्टन पठानिया ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जहां लोगों को रेडियो और टीवी पर जिंगल के माध्यम से जागरूक किया जाएगा, वहीं नुक्कड़ नाटकों के द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
कैप्टन पठानिया ने कहा कि 4 फरवरी को शिमला मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करना होगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह के आयोजन जिला तथा उपमण्डल स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान सड़क सुरक्षा के बारे में शिक्षित करने के लिए बुकलैट जारी की जाएगी तथा स्कूलों व कॉलेजों में चित्रकला, नारा लेखन, भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा तथा समापन समारोह का गेयटी थियेटर में किया जाएगा, जहां इन प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान सड़कों तथा पैदल चलने वाले रास्तों के किनारे झाड़ियों इत्यादि को हटाया जाएगा, जिसमें लोक निर्माण विभाग अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान यातायात नियमों के बारे जागरूक करने के लिए दिशा-निर्देश स्थापित करने के स्थलों को भी चिन्हित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्थान-स्थान पर वाहनों की गति सीमा बारे भी दिशा-निर्देश लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि परिवहन तथा पुलिस विभाग लोगों को सीट बेल्ट व हैलमेट पहनने के बारे में जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान स्कूलों, कॉलेजों व युवाओं के लिए सड़क सुरक्षा पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान टैक्सी चालकों तथा अन्य वाहन चालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर व नेत्र निरीक्षण शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बताया कि इस दौरान विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा तथा वाहनों में सुरक्षा उपकरणों इत्यादि की जांच भी की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त आयुक्त परिवहन सुनील शर्मा, संयुक्त आयुक्त परिवहन हेमिस नेगी तथा परिवहन, पुलिस, शिक्षा, लोक निर्माण, सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *