समापन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागमल ठाकुर रहे मुख्य अतिथि
जनवक्ता डेस्क,बिलासपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बिलासपुर ने स्वामी विवेकानंद बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया ।इस प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागमल ठाकुर जी मुख्य अतिथि रहे ।इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्य अतिथि महोदय ने यह संदेश दिया कि हम अपने जीवन में अगर किसी इंसान को बदल सकते हैं तो सबसे पहले खुद को ही बदल सकते हैं और उन्होंने कहा कि आज युवक और युवतियां नशे का शिकार हो रही हैं जो समाज के लिये बहुत घातक है।उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों में हिस्सा लेना चाहिये जिससे उनका शारीरिक विकास भी हो और वो बुरी आदतों से भी बचे रहें।विद्यार्थी परिषद बिलासपुर इकाई के अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में युवा पखवाड़ा मनाती है तथा पूरे प्रदेश में इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिताएँ का आयोजन किया जाता है।अंडर 19 प्रतियोगिता में सिंगल इवेंट में विजेता मयंक उपविजेता अभय रहे।डबल इवेंट विजेता ईशान एंड पार्टनर रहे।ओपन कैटेगरी में सिंगल में विजेता पारस तथा उपविजेता देवेंद्र रहे। डबल इवेंट में विजेता अश्वनी और अनिल तथा उपविजेता पारस और देवेंद्र रहे। इस अवसर पर इकाई सचिव नवीन शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर साल इस प्रतियोगिता को करवाती रहेगी।