• Tue. Nov 26th, 2024

सरकार ने जरूरतमंद माधो राम को दी 1.30 लाख की वित्तीय सहायता

Byjanadmin

Jan 20, 2019


जनवक्ता ब्यूरो, चम्बा
प्रदेश सरकार ने चम्बा ज़िले के सलूणी विकास खण्ड के गांव घटडू के गरीब व भूमिहीन माधो राम को वित्तीय सहायता प्रदान की है।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि माधो राम को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गृह निर्माण के लिए 1 लाख 30 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार को माधो राम की दयनीय स्थिति के बारे में जानकारी मिली थी। मिली जानकारी के मुताबिक 67 वर्षीय माधो राम एक भूमिहीन व्यक्ति हैं और कच्चे व पुराने मकान में अपनी पत्नी के साथ बहुत दयनीय स्थिति में रह रहे हैं। उनके परिवार में और कोई सदस्य नहीं है जो उनकी देखभाल कर सके।
राज्य सरकार ने उपायुक्त चम्बा को इस मामले में उचित कार्रवाई करने और माधो राम को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए माधो राम को घर बनाने के लिए भूमि प्रदान की और उन्हें 1.30 लाख रुपये भी प्रदान किए गए हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के गरीब व जरूरतमंद लोगों के प्रति संवेदनशील है और ऐसे लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है ताकि वे सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *