• Tue. Nov 26th, 2024

मुख्यमंत्री ने सीएचसी रेहन को 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा की

Byjanadmin

Jan 20, 2019

फतेहपुर में रखी मिनी सचिवालय भवन की आधारशिला

जनवक्ता ब्यूरो, कांगड़ा
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा ज़िला के रेहन में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहन को 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि फतेहपुर क्षेत्र में पानी की समस्या के हल के लिए ब्रिक्स के अंतर्गत तैयार 51 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को दूसरे चरण में फंडिंग के लिए भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों के सहयोग से राज्य सरकार ने हाल ही में अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धर्मशाला में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित समारोह की शोभा बढ़ाई। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए आरम्भ की गई कई योजनाओं की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान उन्होंने राज्य के कुल 68 निर्वाचन क्षेत्रों मंस से 64 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है ताकि लोगों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार राज्य के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव और प्रतिशोध की भावना से कार्य करने में विश्वास रखती है। सरकार प्रदेश के संतुलित और न्यायसंगत विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने के लिए आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की है जिससे लगभग दो लाख वृद्धजन लाभान्वित हुए हैं। जन मंच के माध्यम से 22,000 शिकायतों का निवारण किया गया है जबकि गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 35000 से अधिक परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा आरम्भ की गई आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं ले पा रहे लोगों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करने के लिए हिम केयरयोजना आरम्भ की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना आरम्भ की है जिसके अंतर्गत 40 लाख रुपये के निवेश के साथ 30 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान करने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्रत्येक मंत्रिमण्डल की बैठकों में कई पद सृजित और भरे जा रहे हैं। सरकार ने पिछले एक वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंदों को लगभग 10 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। जय राम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष उनकी दिल्ली यात्राओं के बारे में बहुत कुछ कहता है, लेकिन अब जब राज्य सरकार केंद्र सरकार से राज्य के लिए 9500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को प्राप्त करने में सफल रही है, तो उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने उच्च स्तर पर राजस्थान सरकार के साथ पोंग डैम विस्थापितों के पुनर्वास का मामला उठाया जाएगा और जल्द ही इसका कोई स्थाई समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय देहरा में एम.कॉम और एम.एस.सी भौतिकी कक्षाएं आरंभ करने और सकरी गांव को जोड़ने के लिए पुल के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजा का तालाब में उप-तहसील खोलने के मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने मध्य हिमालय सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने 1.02 करोड़ रुपये की लागत से तैयार उठाऊ सिंचाई योजना का शुभारम्भ किया। उन्होंने 1.90 करोड़ रुपये की राशि से बनी खदौन-मोहर-लागरा-खट्टान उठाऊ जलापूर्ति योजना का भी उद्घाटन किया। उन्होंने 3.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित फतेहपुर पुलिस थाना भवन का शुभारम्भ किया। उन्होंने फतेहपुर में 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले संयुक्त कार्यालय भवन (मिनी सचिवालय) की आधारशिला रखी।
पूर्व सांसद कृपाल परमार ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने अपनी प्रमुख भूमि पोंग बांध के निर्माण के लिए दी है, लेकिन आज भी वे पुनर्वास की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस बांध के कारण बेघर लोगों के उचित पुनर्वास के लिए राजस्थान सरकार से मामले को उठाने का आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का भी आग्रह किया तथा क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों को विस्तार से रखा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्तित मंत्री किशन कपूर, शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार, विधायक राकेश पठानिया, रीता धीमान, अर्जुन सिंह, विधायक भरमौर जय लाल, विधायक गगरेट राजेश ठाकुर, कांगड़ा राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज, पूर्व विधायक दुलो राम, उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार अन्य सहित इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *