जनवक्ता ब्यूरो, बिलासपुर
नगर के कालेज मैदान में रविवार को अपने अपने कार्यों के तनाव को रिलीज करने व मनोरंजन के उद्देश्य से प्रैस इलैवन व मैडीकल इलेवन के बीच दोस्ताना मैच खेला गया। प्रैस की टीम ने केवल तीन विकेट गंवाकर मैडीकल इलेवन द्वारा दिए गए 85 रनों के लक्ष्य को आसानी से पार कर लिया। प्रैस इलवेन के बल्लेबाज अंत तक आऊट नहीं हुए। मेडीकल इलैवन के कप्तान डा. मोहम्मद शाहिद तथा प्रैस इलेवन के कप्तान शुभम राही के बीच टॉस हुआ जिसमें मेडीकल इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मेडीकल इलेवन की ओर से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शाहिद कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए और तीन रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। दूसरे छोर पर डा. उमेश और नइम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को संकट से उबारा। डा. उमेश ने 16 तथा नईम ने 19 रनों का योगदान दिया। वहीं डा. परविंद्र ने मैदान के चारो ओर बेहतरीन शाट खेले तथा 15 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। इसके अलावा डा. अंकुर धर्माणी और डा. पुनीत ने दस-दस रनों का योगदान दिया। मेडीकल इलेवन ने सात विकेट गंवाकर प्रैस इलेवन को 85 रनों का लक्ष्य दिया। प्रैस इलेवन की ओर से सलामी बल्लेबाज विजय कुमार और शुभम राही मैदान पर उतरे। प्रेस इलेवन की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। शुभम राही 5 रनों पर डा. शाहिद के हाथों बोल्ड हुए। इसके अलावा विजय चंदेल ने चार और सुभाष ठाकुर ने 11 रनों का योगदान दिया जबकि नेत्र सिंह ने शानदार 25 तथा विजय कुमार ने 23 रनों का योगदान दिया। मैच के समाप्ति पर शिशु रोग विशेषज्ञ डा. सतीश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा मैच खेल रहे सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।